बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आनलाईन सट्टा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों से तीन लेपटॉप 10 मोबाईल एक वाईफाई व केलकुलेटर जप्त किये हैं। सट्टा व्यापारी महादेव एप से जुड़े हैं जिनसे उनके लेपटॉप और मोबाईल पर करोड़ों रुपये के लेनदेन का ब्योरा है, वहीं पुलिस अब आगे की कार्यवाही कर रही है।
अभी पढ़ें – Punjab News: 5 आतंकवादी मॉड्यूलों का पर्दाफाश, 10 दिनों में 17 आतंकवादी गिरफ्तार
सीएम भूपेश के आदेश पर कड़ी कार्रवाई
मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे ने बताया कि आनलाईन सट्टा पर कड़ी कार्रवाई के आदेश मुख्यमंत्री से मिले हैं जिस पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर मुखबिर सूचना पर ऑनलाइन क्रिकेट-सट्टा का संचालन करने वाले गिरोह पर शिकंजा कसने हेतु तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया गया।
कुल 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
इसके साथ ही साइबर सेल की एक तकनीकी टीम द्वारा ऑनलाइन सट्टा का मुख्यालय, इसका संचालन आदि के संबंध में जानकारी इकट्ठा करना प्रारंभ किया गया। इस पूरे प्रकरण में तकनीकी विश्लेषण पर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन तिल्दा जिला रायपुर से होना ज्ञात हुआ। सूचना पाकर तत्काल पुलिस टीम द्वारा आरोपी ऋषभ पोपटानी पिता श्रवण पोपटानी के फार्म हाउस तिल्दा जिला रायपुर में रेड कार्यवाही की गई। इस छापेमार कार्रवाई में संपूर्ण ऑनलाइन सट्टा वाले सिस्टम के साथ कुल 06 लोगों को पकड़ा गया।
अभी पढ़ें – Breaking: तेलंगाना के DGP की पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत, तनोट माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे
1 करोड़ के सट्टे का लेखा-जोखा बरामद
इस दौरान आरोपियों के पास से कुल 10 मोबाईल फोन, 03 लेपटॉप, 01 वाईफाई, 01 कैलकुलेटर जप्त किया गया। आरोपियों द्वारा जिस-जिस बैंक खाता में ऑनलाइन पैसा लिया जाता था, उसे सीज कर कुल ₹11,38,276 को जप्ती किया गया। आरोपियों के बैंक खाते को चेक करने पर अब तक आरोपियों द्वारा ₹1,28,30,398 सट्टे का लेखा-जोखा प्राप्त किया गया है।
समस्त आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही की गई है । सट्टा/आनलाईन सट्टा खेलने/खिलाने वालों के विरूद्ध जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By