Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान होने में सिर्फ तीन दिन बचे हैं। राज्य विधानसभा के पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है। ऐसे में राज्य में चुनावी पारा आसमान छू रहा है। आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों कांग्रेस और बीजेपी का राज्य में जमावड़ा लगा हुआ है। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में ‘विजय संकल्प महारैली’ को संबोधित किया। गृहमंत्री ने कांग्रेस पार्टी समेत राज्य की भूपेश बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ की जनता को चुनाव में हिस्सा लेना है। आप सभी जब वोट देने जाएं तो किसी विधायक को चुनने या विधायक को मंत्री बनाने के लिए वोट न करें। आपका वोट छत्तीसगढ़ का भविष्य संवारने के लिए है। आपका वोट नक्सलवाद को खत्म करने और आदिवासी क्षेत्र को विकसित क्षेत्र बनाने के लिए है। उन्होंने कहा कि मोदी जी की विकास यात्रा को सीएम बघेल रोकर बैठे हैं। मोदीजी विकास करना चाहते हैं, आपका वोट यह बाधा हटाने के लिए है।
#WATCH छत्तीसगढ़: कबीरधाम में 'विजय संकल्प महारैली' को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "जिनके मन में अपने प्रदेश की गरीब जनता की भलाई न हो, जो व्यक्ति अपने प्रदेश की जनता के विकास की जगह अपनी राजनीति का विकास करना चाहता हो वो छत्तीसगढ़ का कभी भला नहीं कर… pic.twitter.com/wllxQXx90f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें-वकीलों को CJI की फटकार, कहा-सुप्रीम कोर्ट को नहीं बनने दे सकते ‘तारीख पर तारीख’ कोर्ट
बघेल ने राज्य को लूटा-अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि जिनके मन में अपने प्रदेश की गरीब जनता की भलाई न हो, जो व्यक्ति अपने प्रदेश की जनता के विकास की जगह अपनी राजनीति का विकास करना चाहता हो वो छत्तीसगढ़ का कभी भला नहीं कर सकता। यह कांग्रेस का बनाया हुआ प्रीपेड सीएम है। अगर गलती से भूपेश बघेल दोबारा मुख्यमंत्री बन गए तो इस प्रीपेड कार्ड को कांग्रेस स्वाइप करके एटीएम से रोज हजारों-करोड़ रुपए निकाल कर ले जाएगी। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ को लूटने का काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें-‘नाम और पता दो, चिट्ठी लिखूंगा…’, PM मोदी ने भाषण रोक बच्ची पर लुटाया प्यार, देखें VIDEO