---विज्ञापन---

Chhattisgarh Elections 2023: इन 9 सीटों पर BJP को कभी नहीं मिली जीत, पार्टी ने इसबार बनाई अलग रणनीति

Chhattisgarh Elections 2023: राज्य में 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 29, 2023 19:59
Share :
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होने में सिर्फ 8 दिन बाकी हैं। ऐसे में राज्य में राजनीतिक नेताओं का तांता लगा हुआ है। सभी बड़े नेता राज्य का लगातार दौरा करके अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। साल 2000 में छत्तीसगढ़ का गठन हुआ था। इसके बाद से भाजपा ने यहां 15 साल तक शासन किया, लेकिन अभी भी नौ सीटें ऐसी हैं जिसपर उसे जीत नहीं मिल पाई है। पार्टी ने इसबार नई रणनीति के तहत इनमें से 6 सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए हैं।

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जिन 9 सीटों पर बीजेपी को जीत नहीं मिली है वे सीतापुर, पाली-तानाखार, मरवाही, मोहला-मानपुर, कोंटा, खरसिया, कोरबा, कोटा, जैजैपुर हैं। बीजेपी की राज्य में 2008, 2003 और 2018 में सरकार बन चुकी है। 2018 में कांग्रेस को 90 में से सिर्फ 68 सीटें मिली थीं जबकि बीजेपी सिर्फ 15 सीटें ही जीत पाई थी।

ओबीसी को लुभाने की कोशिश

बीजेपी इसबार ओबीसी मतदाताओं को लुभाने की पूरी कोशिश कर रही है। इसकी वजह राज्य में पिछड़े मतदाताओं की संख्या ज्यादा होना है। राज्य में 43 फीसदी लोग ओबीसी से हैं। ऐसे में उनके बिना किसी भी पार्टी को सरकार बनाना मुश्किल है। यही वजह है कि पार्टी ने इसबार 90 सीटों में से 33 पर ओबीसी उम्मीदवारों को टिकट दिया है।

कांग्रेस भी लगा रही पूरा जोर

इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी छत्तीसगढ़ पहुंचे। यहां राहुल गांधी का एक अलग ही रूप देखने को मिला। सिर पर गमछा बांधे कांग्रेस नेता हाथ में दरांती लेकर धान की कटाई करते देखे गए। वे रायपुर के पास कठिया गांव पहुंचे थे। राहुल गांधी के धान काटने का एक वीडियो भी सामने आया है।

कांग्रेस ने राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ के किसानों से मिलते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने किसानों से बातचीत भी की। कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि छत्तीसगढ़ के कवर्धा में राहुल गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनता का भरोसा कांग्रेस पर बरकरार है। छत्तीसगढ़ में फिर से आ रही कांग्रेस सरकार है। वहीं राहुल गांधी ने एक ट्वीट में लिखा है कि किसान खुशहाल तो भारत खुशहाल! उन्होंने छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए कांग्रेस सरकार के 5 सबसे बेहतरीन काम गिनाए हैं।

दो चरणों में होना है मतदान

बता दें कि राज्य में 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है। पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान होगा और दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोटिंग होगी। तीन नवंबर को मतगणना के साथ ही नतीजे सामने आ जाएंगे। राज्य की दोनों मुख्य पार्टियां सत्ताधारी कांग्रेस और बीजेपी मतदाताओं को लुभाने की हरसंभव कोशिश कर रही हैं। कई सीटों पर दोनों दलों में कांटे की टक्कर मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ चुनाव: पहले फेज के चुनाव में 26 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल्स केस, BJP के सबसे ज्यादा दागी

First published on: Oct 29, 2023 07:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें