जीवन सिरसन, बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने उसूर-आवापल्ली मार्ग पर शिव मंदिर के पास माओवादियों ने आईईडी प्लांट किया था। केरिपु 229/सी समवाय आवापल्ली और आवापल्ली जिला बल की टीम ने मौके पर IED को निष्क्रिय किया।
जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत केरिपु 229/सी समवाय आवापल्ली और आवापल्ली जिला बल की टीम एरिया डॉमिनेशन पर उसूर की ओर निकली थी। इस दौरान उसूर-आवापल्ली मार्ग पर माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम को बरामद किया गया।
आईईडी डायरेक्शनल पाइप बम कमाण्ड सिस्टम से लगाया गया था, जो वी शेप में मार्ग के किनारे पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिये लगाया गया था। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और बीडीएस टीम सतर्कता एवं सक्रियता से आईईडी को रिकव्हर कर मौके पर ही निष्क्रिय किया गया।