जयपुर: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने 2013 की केदारनाथ त्रासदी (Kedarnath Tragedy) में जान गंवाने वाले एवं स्थायी रूप से लापता हुए लोगों लोगों के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम ने मृतकों के परिजनों को सम्बल देने के लिए 2013 में अनुकम्पा नियुक्ति देने की घोषणा की है। इसके अलावा उन्होंने भाजपा सरकार पर अपने कार्यकाल के दौरान इन नियुक्तियों को रद्द करने का आरोप भी लगाया है।
सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, 2013 की केदारनाथ त्रासदी में जान गंवाने वाले एवं स्थायी रूप से लापता हुए राजस्थान के निवासियों के परिजनों को सम्बल देने के लिए 2013 में अनुकम्पा नियुक्ति देने की घोषणा की थी एवं कुछ लोगों को नियुक्ति दे दी गई थी।’
2013 की केदारनाथ त्रासदी में जान गंवाने वाले एवं स्थायी रूप से लापता हुए राजस्थान के निवासियों के परिजनों को सम्बल देने के लिए 2013 में अनुकम्पा नियुक्ति देने की घोषणा की थी एवं कुछ लोगों को नियुक्ति दे दी गई थी।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 30, 2022
---विज्ञापन---
आगे उन्होंने ट्वीट करते हुआ ये भी बोला है कि, ‘सरकार बदलने के बाद भाजपा सरकार ने इन नियुक्तियों को रद्द कर दिया था। मैं घोषणा करता हूं कि केदारनाथ त्रासदी के पीड़ितों के एलिजिबल परिजनों को पुनः अनुकम्पा नियुक्ति दी जाएगी।’
बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने आज बूंदी के हिंडोली में 1512 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने की। यह कार्यक्रम हिंडोली के नया खेल स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान CM गहलोत ने दो महत्वपूर्ण घोषणाएं करते हुए प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात दी है।