Bill Lao Inaam Paao Scheme Punjab: पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज बड़ा एलान करते हुए बताया कि ‘बिल लाओ इनाम पाओ’ स्कीम के अंतर्गत 8 फरवरी तक मिले गए 533 गलत बिलों के लिए कुल 3,11,16,366 रुपए के जुर्माने लगाए गए हैं, जिसमें से 2,12,18,191 रुपए अभी तक वसूले गए हैं। हालाँकि उन्होंने ये भी बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत दिसंबर 2023 के आखिर तक “मेरा बिल एप” पर अपने खरीद बिलों को अपलोड करके कुल 918 विजेताओं ने 43,73,555 रुपए के इनाम जीते हैं।
यह जानकारी देते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि ‘बिल लाओ इनाम पाओ’ स्कीम के अंतर्गत 8 फरवरी तक प्राप्त कुल 59,616 बिलों में से 52,988 की पुष्टि हो चुकी है और 6628 बिलों की पुष्टि होनी फिलहाल बाकी है। इससे सम्बंधित विक्रेताओं को 1361 नोटिस भी जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि टैक्सेशन ज़िला फ़िरोज़पुर से सबसे ज्यादा गलत बिल 189 प्राप्त हुए जिसके लिए 34,99,250 रुपए का जुर्माना लगाया गया।
Punjab Govt. Mera Bill app downloaded by more than 15,435 people
948 consumers uploaded their bills on the App pic.twitter.com/kT8QO1GMNz— चयन 🇮🇳 (@Tweet2Chayan) September 1, 2023
---विज्ञापन---
कहां कितना जुर्माना लगा?
वित्त मंत्री ने आगे बताया कि टैक्सेशन ज़िला फरीदकोट से मिले 86 गलत बिलों के लिए 16,95,294 रुपए, पटियाला से मिले 75 गलत बिलों के लिए 19,47,192 रुपए, जालंधर से मिले 61 गलत बिलों के लिए 33,62,324 रुपए, रोपड़ से मिले 51 गलत बिलों के लिए 50,43,524 रुपए, अमृतसर से मिले 38 गलत बिलों के लिए 59,72,910 रुपए और लुधियाना से मिले 33 गलत बिलों के लिए 95,95,872 रुपए का जुर्माना लगाया गया।
उन्होंने ये भी बताया कि आनलाइन ड्रा के द्वारा अब तक कुल 1164 विजेताओं का ऐलान किया जा चुका है, जिसमें जनवरी 2024 के 246 विजेता शामिल हैं। इस स्कीम के अंतर्गत मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा गठित कमेटी हर महीने आनलाइन ड्रा निकालती है।
किसे मिला कितने रुपए का इनाम?
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने और जानकारी देते हुए बताया कि इनामों की बात करें तो सितम्बर 2023 में 227 विजेताओं ने 11,75,005 रुपए के, अक्टूबर 2023 में 216 विजेताओं ने 10,25,540 रुपए के, नवंबर 2023 में 235 विजेताओं ने 10,78,930 रुपए के और दिसंबर 2023 में 240 विजेताओं ने 10,94,080 रुपए के इनाम जीते। जनवरी 2024 के लिए ड्रा 7 फरवरी को निकाला गया था और विजेताओं द्वारा अपने बैंक खातों के विवरण मुहैया करवाने के बाद इनामी राशि दे दी जाएगी।
'My Bill App' special scheme launched by .@BhagwantMann government..
Upload your bill on Mera Bill App & get rewarded under Bill Lao Inam Pao scheme..👉🏼Scheme applicable from September 1, 2023 pic.twitter.com/VzKPqGMmNQ
— Meena Joshi (@MeenaJoshi_) September 1, 2023
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा 21 अगस्त, 2023 को ‘मेरा बिल एप’ लांच करने के बाद इस स्कीम को राज्य द्वारा भरपूर समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि इस स्कीम का उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनकी ख़रीद के लिए बिल प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना और इस तरह विक्रेताओं को उनकी बिक्री के लिए बिल जारी करने के लिए पाबंद करना है। वित्त मंत्री ने कहा कि पैट्रोलियम पदार्थों (कच्चे तेल, पेट्रोल, डीज़ल, उड्डयन टर्बाइन फ्यूल और कुदरती गैस), शराब के बिक्री बिल और पंजाब से बाहर खरीदी जाने वाली ख़रीद से जुड़े बिलों के साथ-साथ बी2बी (व्यापार से कारोबार) लेन-देन के बिल इस स्कीम में शामिल नहीं हैं। सिर्फ़ बीते एक महीने में ख़रीद के बिलों को ही ड्रा में विचारा जाता है।
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्य के लोगों से अपील की कि वह अपनी तरफ से खरीदी जा रही सभी वस्तुओं और सेवाओं के खरीद बिल लें और इस स्कीम में हर महीने हिस्सा लेकर 10,000 रुपए तक के इनाम जीतें। उन्होंने कहा कि यह स्कीम ज़मीनी स्तर पर टैक्स की पालना का संदेश देने और टैक्स चोरी की प्रथा को जड़ से ख़त्म करने में मददगार साबित हो रही है।