---विज्ञापन---

‘मोहब्बत में मर्डर मिस्ट्री’, माशूका से मिलने निकला था, कब्र में दफन मिला आशिक, किसे किया था आखिरी फोन?

छपरा- बिहार के छपरा में एक युवक को इश्क करना भारी पड़ गया। प्यार के बदले में उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। मोहब्बत में मिस्ट्री मर्डर का ये मामला छपरा के सहजीतपुर थाना के बंगाली पट्टी गांव से सामने आया है। यहां एक प्रेमी को उसकी माशूका के घरवालों ने धोखे से बुलाया और फिर […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 14, 2023 17:45
Share :
Youth murder in love affair
Youth murder in love affair

छपरा- बिहार के छपरा में एक युवक को इश्क करना भारी पड़ गया। प्यार के बदले में उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। मोहब्बत में मिस्ट्री मर्डर का ये मामला छपरा के सहजीतपुर थाना के बंगाली पट्टी गांव से सामने आया है। यहां एक प्रेमी को उसकी माशूका के घरवालों ने धोखे से बुलाया और फिर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद शव को जमीन में दफन कर दिया। अब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ है।

बंगाली पट्टी गांव का मामला

दरअसल, छपरा के बंगाली पट्टी गांव में रहने वाला कुणाल सिंह गांव की ही एक लड़की से प्यार करता था। जब वह बीते शुक्रवार को रहस्यमयी तरीके से गायब हुआ तो परिजन परेशान हुए। कुणाल के परिजनों ने उसकी तलाश की तो पता चला कि लड़की भी उसके साथ गायब है। लिहाजा पूरे गांव में प्रेमी-प्रेमिका के फरार होने की अफवाह फैल गई।

---विज्ञापन---

ऐसे हुआ खुलासा

मामला तब सामने आया जब लड़की के परिजनों ने थाने में उसके गुम होने का कोई केस दर्ज नहीं कराया। इस पर लड़के के परिजनों को शक हुआ और उन्होंने कुणाल की तलाश तेज कर दी। परिजनों को किसी ने बताया कि कुणाल की लाश नहर किनारे दफन है। पुलिस की मदद से जब वहां खुदाई की गई तो उसका शव बरामद हुआ। जिसे देख सभी सन्न रह गए। उधर शव मिलने के बाद प्रेमिका और उसके परिजन फरार हो गए हैं।

मृतक के पिता ने लगाए ये आरोप

मृतक कुणाल के पिता कामेश्वर सिंह ने लड़की के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। पिता के मुताबिक कुणाल ने आखिरी बॉल अपनी प्रेमिका को ही किया था। एसपी गौरव मंगल ने बताया कि इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव बरामद हुआ है, जिसे हत्या के बाद जमीन में दबा दिया गया था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: छुट्टी के दिन फाॅर्म चेक करने के बहाने बुलाया स्कूल, केबिन में ले जाकर… फिर जो हुआ

आखिरी कॉल प्रेमिका को किया था

कुणाल शुक्रवार को अचानक गायब हुआ था। मामले के 2 दिन बार उसकी प्रेमिका ने ही कुणाल के परिवार को कॉल पर उसकी हत्या की जानकारी दी। लड़की ने बताया कि हम लोग कहीं भागे नहीं है। आपके बेटे को मेरे परिवार के लोगों ने मार डाला है। शव नहर के पास दफन है।

धोखे से बुलाकर की हत्या

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि लड़की के परिजनों ने कुणाल को धोखे से बुलाकर उसकी जान ले ली। इसके बाद उसे नहर के पास दफना दिया। मृतक के परिजनों का दावा है कि कुणाल का आखिरी कॉल उसकी प्रेमिका को ही गया था।

दोनों परिवार अफेयर के खिलाफ थे

जानकारी के अनुसार, कुणाल और उसकी प्रेमिका के बीच करीब 7 साल से अफेयर था। कुछ महीने पहले दोनों परिवारों के बीच अनबन भी हुई थी। दोनों परिवार प्रेमी जोड़े के अफेयर के खिलाफ थे।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 14, 2023 05:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें