Woman Slits Throat of father in law For Objecting illegal relationship in Bihar: बिहार से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने ससुर की गला काट कर हत्या कर दी। मामले की जानकारी होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं आरोपी महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी महिला अवैध संबंधों में थी। ससुर ने उसे उसके प्रेमी के साथ देख लिया था।
पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना
जानकारी के मुताबिक मामला बिहार के कटिहार जिले का है। यहां मरने वाले शख्स की पहचान 55 वर्षीय मोहम्मद तस्लीम के रूप में की गई है। पुलिस को सोमवार सुबह सूचना मिली कि तस्लीम की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि किसी ने बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या की है। जांच में में सामने आया कि बहू ने ही ससुर को मौत के घाट उतारा है। इसके बाद पुलिस ने महिला समेत 3 लोगों की गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ेंः ‘7 दिन में जिंदा कर दूंगा’…गले पर पैर रख साधना का नाटक, तांत्रिक ने महिला को पीट-पीटकर मार डाला
तस्लीम को हो गई अवैध संबंधों की भनक
पुलिस ने बताया कि तस्लीम की बहू के साथ आलिम नाम के शख्स के साथ अवैध संबध थे। वह रात में महिला से मिलने के लिए आता था। इसी दौरान तस्लीम को किसी तरह से भनक लग गई। तस्लीम ने बहू के अवैध संबंधों को विरोध किया, लेकिन ये बात बहू और उसके प्रेमी को नागवार गुजरी। इसी बात को लेकर रविवार रात को बहू और उसके प्रेमी ने एक अन्य के साथ मिलकर तस्लीम की गर्दन काट डाली और शव को वहीं फेंक दिया।
यह भी पढ़ेंः मायके से पैसा नहीं मांगा तो ले ली जान, मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप
महिला समेत ये आरोपी गिरफ्तार
हत्या की सूचना पर कोलासी थाना पुलिस पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने मोहम्मद अलीम, मोहम्मद अकमल और जमीला खातुन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।