---विज्ञापन---

जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक पहुंचे पार्टी दफ्तर, पदाधिकारियों को दे डाली बड़ी नसीहत

When Chief Minister Nitish Kumar suddenly reached the party office: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को बिना किसी को बताए पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंच गए, जहां मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान नीतीश कुमार ने JDU ऑफिस में मौजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। पार्टी पदाधिकारियों के […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 24, 2023 20:35
Share :
जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक पहुंचे पार्टी दफ्तर

When Chief Minister Nitish Kumar suddenly reached the party office: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को बिना किसी को बताए पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंच गए, जहां मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान नीतीश कुमार ने JDU ऑफिस में मौजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की।

पार्टी पदाधिकारियों के साथ घंटों तक मींटिग

जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार बिहार सूचना पार्टी के कार्यालय, बिना किसी को सूचना दिए पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ घंटों तक मींटिग किया। सीएम बख्तियारपुर आवास पर भी पहुंचे, वहां पहुंचकर लोगों से मिले। बख्तियारपुर आवास पर भी उनके पहुंचने की कोई सूचना पहले से नहीं मिली थीं।

---विज्ञापन---

JDUऑफिस का दौरा

मींटिग करने के बाद नीतीश कुमार एक कार्यक्रम में शामिल हुए और कार्यक्रम के दौरान जदयू प्रदेश कार्यालय पहुंच गए और कार्यकर्ताओं से भी मिले। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक भी बुला ली है।

कैबिनेट का ऐलान

बिहार सरकार के सचिवालय की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है कि सोमवार 25 सितंबर को मंत्रिपरिषद की बैठक पटना में मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में होगी। सोमवार दोपहर 3.30 बैठक की जाएगी, इसमें प्रदेश से जुड़े अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री से लालू यादव की मुलाकात

मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर लालू यादव से मुलाकात करने भी पहुंचे, लेकिन लालू यादव से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। लालू यादव किसी कारण से बेटे तेजप्रताप यादव के साथ राजगीर चले गए थे, इस वजह से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई।

नीतीश कुमार का कार्यकर्ताओं को सलाह

जब मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचे, उस समय पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यकर्ताओं को उपस्थित देखकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अच्छा है कि आप लोग यहां उपस्थित है। आप लोग अपना काम करते रहे और सक्रिय रहिए।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 24, 2023 08:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें