Bihar Politics: सवाल ये है कि ओसामा शहाब के आरजेडी ज्वॉइन करने से बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव को क्या फायदा मिलेगा। क्या हिना शहाब और ओसामा 2025 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी के लिए मददगार साबित हो सकते हैं। तेजस्वी यादव ने तो ओसामा के साथ आने के बाद कहा कि वे दोनों मिलकर सांप्रदायिक ताकतों को भगाएंगे। लेकिन सियासी तौर पर ओसामा शहाब कितने ताकतवर हैं। ये जानना बहुत दिलचस्प है। बता दें कि आरजेडी नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की 1 मई 2021 को दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। शहाबुद्दीन की मौत के बाद बिहार में हुए 2024 के चुनावों में उनकी पत्नी हिना शहाब ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर सिवान से चुनाव लड़ा था। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अब आरजेडी ज्वॉइन करने के बाद हिना शहाब को एक मजबूत संगठन का लाभ मिलेगा। विस्तृत रिपोर्ट के लिए देखिए ये वीडियो –