---विज्ञापन---

बिहार

आपसी विवाद सुलझाने गई पुलिस पर किया ग्रामीणों ने हमला, हवलदार का पैर तोड़ा, 7 घायल

बिहार राज्य के नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के टीकोडीह गांव में मंगलवार की देर रात आपसी विवाद में सुलझाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हमले में एक हवलदार समेत 7 लोग जख्मी हो गए। जिसे इलाज के लिए कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने अभी तक 32 लोगों को हिरासत में लिया है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 23, 2025 10:38
Police constable
Police constable

नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के टीकोडीह गांव में मंगलवार की देर रात लड़का पक्ष वाले लड़की की विदाई कराने पहुंचे थे। विदाई के दौरान ग्रामीण लोग आपस में लड़ने-झगड़ने लगे, तभी ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इसी विवाद को सुलझाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हमले के दौरान एक हवलदार का पैर तोड़ दिया। जिसे इलाज के लिए कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया गया है।

क्या है पूरा मामला

---विज्ञापन---

दरअसल टीकोडीह गांव में लड़का पक्ष लड़की की विदाई कराने पहुंचे थे। लेकिन किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में विवाद बढ़ते बढ़ते मारपीट की नौबत आ गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दिया।

हमले में 1 हवलदार और 6 पुलिस कर्मी जख्मी

---विज्ञापन---

सूचना मिलते ही कौआकोल थाने की गश्त कर रही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया। जिसमें कौआकोल थाना में पदस्थापित हवलदार अरुण राऊत का पैर टूट गया है। वहीं इस हमले में 6 पुलिस कर्मी मामूली रूप से घायल हो गए हैं। जिसका इलाज कौआकोल पीएचसी में कराया जा रहा है।

ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया हमला

बताया जा रहा है कि धनबाद से लड़का पक्ष के लोग टीकोडीह गांव में लड़की के विदाई को लेकर आएं थे। लेकिन दोनों पक्षों में विवाद हो गया और लड़की पक्ष वालो ने लड़के पक्ष वाले को बंधक बना लिया। जिसके बाद लड़के पक्ष वाले ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घायल हवलदार ने बताया कि 112 को जानकारी मिली कि मुस्लिम इलाके में लड़का – लड़की मामले में धनबाद से 4 लड़के टीकोडीह गांव पहुंचे थे। जिसे मारपीट के बाद बंधक लिया गया था। जिसे छुड़ाने गए थे। लेकिन ग्रामीणों द्वारा ईंट पत्थर से पुलिस जवान पर हमला कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने अभी तक 32 लोगों को हिरासत में लिया है।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 23, 2025 10:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें