---विज्ञापन---

Tejashwi On BJP: बिहार के डिप्टी सीएम की ललकार, बोले- फर्जी मुकदमों से लड़ने को हमारे पास राजनीतिक जमीन, जिगर और जमीर है

Tejashwi On BJP: जमीन के बदले नौकरी (Land For Job Scam) मामले में CBI और ED की छापेमारी को लेकर तेजस्वी यादव ने भाजपा को ललकारा है। बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि हम फर्जी Entire Political Science वाले नहीं बल्कि Real Public Science वाले समाजवादी लोग हैं। लालू यादव और राबड़ी देवी के […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Mar 14, 2023 11:14
Share :
Tejashwi Yadav, ED raid, Tejashwi Yadav on bjp, Enforcement Directorate raid, Tejashwi Yadav railway scam, land for job scam

Tejashwi On BJP: जमीन के बदले नौकरी (Land For Job Scam) मामले में CBI और ED की छापेमारी को लेकर तेजस्वी यादव ने भाजपा को ललकारा है। बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि हम फर्जी Entire Political Science वाले नहीं बल्कि Real Public Science वाले समाजवादी लोग हैं।

लालू यादव और राबड़ी देवी के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपाइयों के झूठ, अफ़वाह और फर्जी राजनीतिक मुक़दमों से लड़ने के लिए हमारे पास राजनीतिक जमीन है, जिगर भी है और जमीर भी है। सुनो संघियों, आपके पास छलबल और धनबल है तो हमारे पास जन बल है।

सोमवार को भी छापेमारी को लेकर साधा था निशाना

तेजस्वी यादव मीडिया ने सोमवार को भी ईडी-सीबीआई की कार्रवाई को लेकर बयान दिया था। सोमवार शाम तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करने के दौरान बिल्ली की आवाज निकाली थी। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि 600 करोड़ की बात सामने आ रही है, लेकिन आपको अमित शाह की क्रोनोलॉजी समझने की जरूरत है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बन रही थी, उस दिन भी छापेमारी हो रही थी। छापामारी में क्या कुछ मिला, वह बताएं? उन्होंने कहा कि 2017 में आठ हजार करोड़ बेनामी संपत्ति की बात हुई थी। 6 साल हो गया उन संपत्तियों का क्या हुआ? इसका भी पहले बता दें।

तेजस्वी बोले- सीबीआई के असली डायरेक्टर हैं अमित शाह

तेजस्वी यादव ने कहा कि सीबीआई के डायरेक्टर जो भी हों लेकिन असली डायरेक्टर अमित शाह ही हैं। इन लोगों (भाजपा) को अपनी स्क्रिप्ट डायलॉग बदलने चाहिए, हमेशा एक ही बात करते हैं। उन्होंने मीडिया को घेरते हुए कहा कि ‘छापे के नाम पर बीजेपी माइंड के मोदी मीडिया वाले अभी खबर चलाएंगे, ये मिला वो मिला, शेर जैसा दहाड़ेंगे… और फिर 10 दिन बाद म्याऊं!’

बता दें कि जमीन के बदले नौकरी (Land For Job Scam) मामले में ईडी ने लालू यादव के परिवार वाले के घरों पर छापे मारे थे। लालू यादव और राबड़ी देवी से पूछताछ भी की थी। तेजस्वी यादव ने कहा कि ईडी ने छापेमारी में बताया कि उन्हें 50 लाख कैश मिला है। उन्होंने कहा कि ईडी ने जो कैश बरामद किया था, वो महीने खर्च के लिए रखा हुआ पैसा था। अगर आप करीब 25 ठिकानों पर छापेमारी करेंगे तो कुल 50 लाख कैश तो वैसे ही हो जाएगा। जहां-जहां छापेमारी हुई वो अच्छे परिवार थे। उनके घर खर्च का पैसा था।

First published on: Mar 14, 2023 11:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें