सैयारा फिल्म का खुमार इन दिनों युवाओं में काफी है। लेकिन ये खुमारी यह युवाओं से निकलकर राजनेताओं में भी आ गई है। बिहार में नेता तेजस्वी यादव भी इस फिल्म को देखने सिनेमा घर चले गए। न्यूज24 से बातचीत पर करते हुए कहा कि एक दिन हम मॉल में घूमने गए। तो ऊपर सिनेमा हॉल था। तो मैंने थोड़ी देर जाने की सोची। इसके लिए मैनेजर को बुलाया। उससे पूछा कि कौन-सा मूवी लगा है, तो मैनेजर ने बताया कि कोई सैयारा मूवी लगा है। तेजप्रताप ने कहा कि जैसे ही हम हॉल में गए तो सैयारा मूवी छोड़कर सब लड़का-लड़की हमारे पास आ गया फोटो खिंचाने के लिए।
पूरी बातचीत सुनने के लिए देखिए पूरा वीडियो…