Bihar elections: बिहार के विधान सभा चुनाव में एक विधानसभा सीट काफी चर्चाओं में हैं. वह सीट है वैशाली जिले की महुआ विधान सभा सीट इस सीट पर जनशक्ति जनता दल के प्रमुख और लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. तेज प्रताप यादव अपने कार्यकर्ताओं और पार्टी के पदाधिकारी के साथ पहुंचकर महुआ अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया है. तेज प्रताप यादव 2015 में पहली बार जदयू के टिकट से महुआ विधानसभा सीट चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी.
2015 में राजद के टिकट पर बने थे विधायक
तेज प्रताप पहले राजद में थे. साल 2015 में वे राजद के टिकट पर महुआ विधानसभा से पहली बार चुनाव जीतकर विधायक बने थे. तब इनको कुल 66 हजार से अधिक वोट मिले थे. इसके बाद तेज प्रताप यादव 2020 के विधानसभा चुनाव में फिर से राजद के टिकट पर हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. तेज प्रताप के सामने राजद के उम्मीदवार और NDA के पार्टी LJP(R) के उम्मीदवार सामने होंगे. तेज प्रताप यादव के लिए महुआ का विधानसभा चुनाव का सफर आसान नहीं होगा. तेज प्रताप का इस सीट से खास लगाव भी रहा है, क्योंकि महुआ सीट से ही तेज प्रताप पहली बार विधायक बने थे.
पहले चरण में है महुआ सीट पर चुनाव
बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं. जिनके लिए दो चरणों में वोटिंग होनी है. बीते दिनों भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयोग ने बिहार में कुल 2 चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की थी. प्रथम चरण का चुनाव गुरुवार 6 नवंबर 2025 को होगा। पहले फेज में कुल 121 सीटों के लिए वोटिंग होगी. इसी चरण में महुआ विधानसभा क्षेत्र भी शामिल हैं. जिसका नतीजा 14 नवंबर 2025 दिन शुक्रवार को आएंगे. किसी भी पार्टी या गठबंधन को बिहार में अपनी सरकार बनाने को लेकर बहुमत के लिए 122 सीटों पर जीतना जरूरी है.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव के सिर पर 55 लाख का कर्जा, पत्नी बेटा-बेटी के पास कितनी सम्पत्ति? चुनावी हलफनामे में दी जानकारी