---विज्ञापन---

बिहार

तेज प्रताप को पार्टी से निकालने पर क्या बोले तेजस्वी यादव? लालू यादव के एक्शन पर बड़ा बयान

बिहार में एक बड़े राजनीतिक घराने में पिता ने अपने बड़े बेटे को अपने परिवार से निकाल दिया और पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। यह परिवार लालू प्रसाद यादव का है और उन्होंने ही यह एक्शन लिया।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: May 25, 2025 15:58
Tejashwi Yadav-Tej Pratap
तेजस्वी यादव ने तेज प्रताप पर दिया बड़ा बयान।

Tejashwi Yadav On Tej Pratap Yadav : बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हैं। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार से एक बड़ी खबर सामने आई है। लालू प्रसाद ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को परिवार और पार्टी से निकाल दिया। इसे लेकर तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है।

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रविवार को अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। साथ ही उन्होंने उन्हें परिवार से भी निकाल दिया है। इसे लेकर लालू के छोटे बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम बिहार की जनता के लिए काम कर रहे हैं और समर्पित हैं।रही बात मेरे बड़े भाई तेज प्रताप की तो राजनीतिक जीवन और निजी जीवन अलग-अलग हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : लालू प्रसाद यादव का बड़ा एक्शन, बेटे को पार्टी से 6 साल के लिए निकाला

तेज प्रताप को निजी फैसले लेने का अधिकार : तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि तेज प्रताप को अपने निजी फैसले लेने का अधिकार है। वह वयस्क हैं और फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं। हमारी पार्टी के प्रमुख ने यह स्पष्ट कर दिया और जब से उन्होंने ऐसा कहा है, यह उनकी भावना है। हमने ऐसी चीजों पर सवाल नहीं उठाया, वह अपने निजी जीवन में क्या कर रहे हैं, कोई भी कुछ करने से पहले नहीं पूछता। मुझे मीडिया के जरिए ही इस बारे में पता चला है।

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर भी साधा निशाना

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं, इसलिए वे आज एनडीए के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की ‘राजनीतिक बैठक’ में शामिल हुए, लेकिन वे शनिवार को नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए, जिसमें सभी सीएम शामिल हुए थे। इससे पता चलता है कि वे बिहार और राज्य के लोगों के प्रति कितने गंभीर हैं।

यह भी पढे़ं : अनुष्का वाला तेजप्रताप यादव का पोस्ट डिलीट, लालू के लाल बोले-मेरा अकाउंट हुआ हैक

First published on: May 25, 2025 03:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.