Tejashwi Yadav On Tej Pratap Yadav : बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हैं। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार से एक बड़ी खबर सामने आई है। लालू प्रसाद ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को परिवार और पार्टी से निकाल दिया। इसे लेकर तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है।
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रविवार को अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। साथ ही उन्होंने उन्हें परिवार से भी निकाल दिया है। इसे लेकर लालू के छोटे बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम बिहार की जनता के लिए काम कर रहे हैं और समर्पित हैं।रही बात मेरे बड़े भाई तेज प्रताप की तो राजनीतिक जीवन और निजी जीवन अलग-अलग हैं।
यह भी पढे़ं : लालू प्रसाद यादव का बड़ा एक्शन, बेटे को पार्टी से 6 साल के लिए निकाला
#WATCH | Patna | RJD chief Lalu Prasad Yadav expels his elder son, Tej Pratap Yadav from the party for 6 years, he also removed him from the family.
---विज्ञापन---RJD leader Tejashwi Yadav says, “We cannot tolerate such things, we are working and are dedicated to the people of Bihar. If it’s… pic.twitter.com/gSJ5ubyIyz
— ANI (@ANI) May 25, 2025
तेज प्रताप को निजी फैसले लेने का अधिकार : तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि तेज प्रताप को अपने निजी फैसले लेने का अधिकार है। वह वयस्क हैं और फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं। हमारी पार्टी के प्रमुख ने यह स्पष्ट कर दिया और जब से उन्होंने ऐसा कहा है, यह उनकी भावना है। हमने ऐसी चीजों पर सवाल नहीं उठाया, वह अपने निजी जीवन में क्या कर रहे हैं, कोई भी कुछ करने से पहले नहीं पूछता। मुझे मीडिया के जरिए ही इस बारे में पता चला है।
#WATCH | Patna | RJD leader Tejashwi Yadav says, “…CM Nitish Kumar has joined today’s ‘political meeting’ of the NDA chief ministers and deputy chief ministers as he is on a two-day Delhi visit, but he didn’t join the NITI Aayog meeting yesterday, which was joined by every CM.… pic.twitter.com/486ceFm2MX
— ANI (@ANI) May 25, 2025
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर भी साधा निशाना
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं, इसलिए वे आज एनडीए के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की ‘राजनीतिक बैठक’ में शामिल हुए, लेकिन वे शनिवार को नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए, जिसमें सभी सीएम शामिल हुए थे। इससे पता चलता है कि वे बिहार और राज्य के लोगों के प्रति कितने गंभीर हैं।
यह भी पढे़ं : अनुष्का वाला तेजप्रताप यादव का पोस्ट डिलीट, लालू के लाल बोले-मेरा अकाउंट हुआ हैक