---विज्ञापन---

SHO ने SI को मारे थप्पड़, सूजा गाल-टूटी नाक, जानें बिहार में क्यों आपस में भिड़े पुलिस वाले?

SHO Slapped SI in Police Station: बिहार के मोकामा में एक सब इंस्पेक्टर ने अपने थाने के SHO पर मारपीट का आरोप लगाया है। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि SHO की पिटाई से गाल सूज गया है और नाक पर चोट लग गई है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 14, 2025 08:31
Share :
SHO Slapped SI in Police Station

SHO Slapped SI in Police Station: बिहार के मोकामा से कानून व्यवस्था और हेरारकी सिस्टम की मर्यादा को तार-तार करने वाली खबर सामने आई। दरअसल, यहां एक SHO पर अपने ही थाने के सब इंस्पेक्टर को पीटने का आरोप है। सब इंस्पेक्टर का आरोप है कि SHO ने उसे गलती के लिए पीटा है, जो उसने की नहीं थी। इस पिटाई में सब इंस्पेक्टर की नाक पर चोट लग गई है और उनका गाल भी एक तरफ से सूज गया है। इतना ही नहीं, सब इंस्पेक्टर ने SHO पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है।

SI का SHO पर आरोप

यह मामला मोकामा के बाढ़ अनुमंडल के घोसवरी प्रखंड में सम्यागढ़ थानाक्षेत्र का है। यहां सम्यागढ़ थाना में काम करने वाले सब इंस्पेक्टर छोटेलाल ने थानाध्यक्ष अनुज कुमार पाठक पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। सब इंस्पेक्टर छोटेलाल ने SHO अनुज कुमार पाठक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह सम्यागढ़ थाना के दो स्टाफ के साथ गश्ती पर निकले थे। जब वे गश्ती पर निकल रहे थे, तभी SHO अनुज कुमार पाठक ने उन सभी को रोक लिया। इसके बाद SHO अनुज ने सब इंस्पेक्टर छोटेलाल पर थाने में सिगरेट पीने का आरोप लगाया।

क्यों भड़क गए SHO?

इस आरोप के जवाब में सब इंस्पेक्टर छोटेलाल ने SHO को बताया कि उन्होंने थाने में सिगरेट नहीं पी है। एसआई छोटेलाल के सिगरेट पीने से मना करने के बाद SHO भड़क गए। इसके बाद SHO ने सब इंस्पेक्टर छोटेलाल पर शराब पीने का आरोप लगाया। जब छोटेलाल ने शराब पीने से मना किया, तब उनका ब्रेथ एनालाइजर से चेकअप किया गया। चेकअप के बाद रिपोर्ट में उनका रिजल्ट जीरो आया।

यह भी पढ़ें: Bihar: बख्तियारपुर-मोकामा सड़क पर जल्द शुरू होगी आवाजाही, एक कारण से अटका था मामला

SI को जड़ दिए दो-तीन थप्पड़

एसआई छोटेलाल ने आरोप लगाया कि ब्रेथ एनालाइजर रिजल्ट आने के बाद SHO अनुज कुमार पाठक ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। देखते-देखते मामले ने तूल पकड़ लिया। इसके बाद थानाध्यक्ष ने गुस्से में दो-तीन थप्पड़ छोटेलाल को जड़ दिए। इस पिटाई में छोटेलाल की नाक पर चोट लग गई। इसके अलावा एक तरफ से उनका गाल भी सूज गया है। थाने के बाकी स्टाफ ने भी उन पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 14, 2025 08:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें