---विज्ञापन---

बिहार

बिहार चुनाव से पहले 6 नेताओं की बढ़ी सुरक्षा, तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम जितनी मिली सिक्योरिटी

बिहार चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत 6 नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है। काफी समय से नेता सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे थे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Raghav Tiwari Updated: Aug 11, 2025 12:21
तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी की सुरक्षा बढ़ाई गई।
तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी की सुरक्षा बढ़ाई गई।

बिहार चुनाव से पहले बड़ा अपडेट है। नेताओं की सुरक्षा में इजाफा किया गया है। चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत 6 नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है। अब तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को Z श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी।

पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, अररिया सांसद प्रदीप कुमार, बाढ़ के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू को Y+ सिक्योरिटी मिलेगी। जदयू विधान पार्षद नीरज कुमार सिंह को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई। गृह विभाग ने डीजीपी को पत्र लिखकर सुरक्षा देने के लिए कहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: तेजस्वी याद का करारा जवाब, बोले- गलती चुनाव आयोग की, जवाब हमसे मांग रहे, कोई नोटिस नहीं मिला

कई वजहों के बाद बढ़ी सुरक्षा

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव लंबे समय से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। हाल ही में, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नवादा से पटना लौट रहे थे, पटना के मरीन ड्राइव के पास तेजस्वी के काफिले में एक अज्ञात कार घुस गई थी। इतना ही नहीं, पहले भी तेजस्वी के काफिले का हादसा हुआ था। कुछ समय पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली थी। इन सबको को देखते हुए नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है।

---विज्ञापन---

तेजस्वी और सम्राट चौधरी को मिलेंगे 22 सुरक्षाकर्मी

दोनों नेताओं को हाईलेवल की Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। जेड श्रेणी में 22 कर्मियों की सुरक्षा लेयर होती है। इसमें 4 से 6 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कमांडो और बाकी के आईटीबीटी या सीआरपीएफ के जवान शामिल होते हैं। अब इतनी फोर्स नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी के साथ रहेगी। पूरी फोर्स दोनों के साथ 24 घंटे रहेगी।

Y श्रेणी में मिलेगी यह सुरक्षा

सरकार ने पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, अररिया सांसद प्रदीप कुमार, बाढ़ के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू को Y+ सिक्योरिटी दे है। इस सुरक्षा श्रेणी में नेताओं को 12 जवानों का सुरक्षा घेरा मिलेगा। इनमें 2 से 4 कमांडो और 3 पीएसओ होते हैं। वाई श्रेणी 8 जवान तैनात रहते हैं।

यह भी पढ़ें: तेजस्वी को दिया CM बनने का आशीर्वाद, परिवार से जुदाई पर तेजप्रताप यादव का छलका दर्द

First published on: Aug 11, 2025 11:20 AM

संबंधित खबरें