---विज्ञापन---

’20 करोड़ दो, वरना अंजाम भुगतो…’, तेजस्वी यादव के सांसद से फोन पर मांगी रंगदारी, FIR दर्ज

Gangster threatens Sanjay Yadav: आरजेडी सांसद संजय यादव को फोन कर रंगदारी मांगी गई है। फोन करने वाला खुद को अमेरिका का बता रहा है। फिलहाल सांसद ने मामला दर्ज कराया है, पुलिस काॅलर की तलाश में जुटी है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 19, 2025 18:37
Share :
Sanjay Yadav extortion demand
Sanjay Yadav

Sanjay Yadav extortion demand: बिहार से राज्यसभा सांसद संजय यादव से 20 करोड़ की रंगदारी की मांग की गई है। इस संबंध में सचिवालय के थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एफआईआर के अनुसार बताया जा रहा है कि शनिवार को एक काॅल आया था। काॅल करने वाले संजय यादव से 20 करोड़ रुपये मांगे और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। फिलहाल पुलिस धमकी देने वाले की पहचान करने में जुटी है।

बताया जा रहा है कि सांसद को 18 जनवरी को फोन आया था। फोन करने वाले ने कहा, मैं गैंगस्टर हूं। हमारे कई लोग जेल में हैं। अभी मैं अमेरिका से बोल रहा हूं। मुझे 20 करोड़ रुपये दो, वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। तुम्हारे आने-जाने का रास्ता मुझे मालूम है। तुम्हारे घर के सदस्यों को भी जानते हैं। कितने बच्चे हैं, ये भी पता है। सभी की सलामती चाहते हो तो 20 करोड़ रुपये दे दो।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः बेगूसराय में नीतीश कुमार के बयान का विरोध, महिलाओं ने कपड़े उतारे, बोली- ‘CM का मानसिक संतुलन ठीक नहीं’

हम किसी को गोली मार सकते हैं

सांसद ने बताया कि शनिवार को 3ः30 बजे में दो मिस्ड काॅल आए। इसके बाद मेरे सहायक ने 4 बजे के आसपास काॅल रिसीव किया और मुझे फोन लाकर दिया। 4 बजकर 22 मिनट पर फिर फोन आया। मैंने कहा मैं राज्यसभा सांसद बोल रहा हूं तो फोन करने वाले शख्स ने कहा मुझे मालूम है। तुम चाहे राज्यसभा सांसद हो, मंत्री हो या प्रधानमंत्री हम किसी को भी गोली मार सकते हैं।

---विज्ञापन---

बता दें कि संजय यादव की गिनती तेजस्वी यादव के करीबियों में होती है। 2022 में सीबीआई ने रेलवे में जमीन के बदले नौकरी मामले में तेजस्वी यादव के खास संजय यादव से लंबी पूछताछ की थी। संजय यादव, तेजस्वी के दोस्त और राजनीतिक सलाहकार है।

ये भी पढ़ेंः CM नीतीश कुमार के बयान पर भड़की लालू यादव की बेटी रोहिणी; बोलीं- उनसे हमें कोई उम्मीद नहीं

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 19, 2025 06:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें