---विज्ञापन---

बिहार

‘SIR पर कांग्रेस-आरजेडी लोगों को गुमराह कर रही…’, बिहार विधानसभा में हंगामे पर क्या बोले सम्राट चौधरी?

Congress RJD protest in Bihar assembly: बिहार में एसआईआर को लेकर आज विपक्ष ने काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया। इस पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है। 26 जुलाई को सब कुछ साफ हो जाएगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 22, 2025 13:28
Samrat Choudhary on SIR
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Pic Credit-ANI)

Samrat Choudhary on SIR: बिहार में एसआईआर को लेकर आज विपक्ष ने जमकर प्रदर्शन किया। पहले तो विपक्ष के सदस्य विधानसभा के मेन गेट पर धरना देकर बैठ गए। इसके बाद आनन-फानन में स्पीकर और विधायकों के लिए दूसरा गेट खोलना पड़ा। इसके बाद विपक्ष के लोग सदन के अंदर पहुंचे और वहां पर वेल में नारेबाजी की। इस दौरान सभी ने काले कपड़े पहन रखे थे। इसको लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बयान सामने आया है।

98 प्रतिशत लोगों ने जमा किया फॉर्म

सम्राट चौधरी ने कहा कि एसआईआर के दौरान 98 प्रतिशत लोगों ने पुनपरीक्षण के दौरान फॉर्म जमा किया। वहीं 19 लाख लोग ऐसे थे जिनकी मृत्यु हो गई। वहीं 8 लाख लोग ऐसे है जिनका दो-दो जगह पर चल रहा था। ऐसे में एसआईआर से स्पष्ट है कि जो लोग भारत के नागरिक है उनका नाम वोटर लिस्ट में रहेगा।

---विज्ञापन---

सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि 26 जुलाई को प्रक्रिया पूरी होने वाली है। ड्रॉप कॉपी आएगा तब पार्टियों को अधिकार होगा कि वे आवेदन डाल सकेंगे और ऑब्जेक्शन भी कर सकेंगे। कांग्रेस और आरजेडी के नेता लोगों को गुमराह कर रहे हैं। ममता बनर्जी ने 2005 में लोकसभा में कहा था कि वे चुन-चुन कर बांग्लादेशियों को बाहर निकालेंगे।

ये भी पढ़ेंः ‘हर सवाल का जवाब देने को तैयार’, बिहार विधानसभा में विपक्ष के हंगामे पर क्या बोले मंत्री?

---विज्ञापन---

विपक्ष पर शनिश्चर आ गया है

डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर आज किशनगंज जिले में 10 गुना से अधिक प्रमाण पत्र और 120 से अधिक आधार कार्ड बन गए हैं तो इसकी जांच होनी चाहिए। इसकी जांच निर्वाचन आयोग कर रहा है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं विपक्ष के काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करने को लेकर उन्होंने कहा कि इन लोगों के ऊपर शनिश्चर ग्रह आ गया है। ये इन पर ज्यादा हावी हो रहा है। वहीं नीतीश कुमार के उपराष्ट्रपति बनने के दावे को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर फैसला बीजेपी और एनडीए नेतृत्व के लोग करेंगे।

ये भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा सत्र के पहले दिन विपक्ष का हंगामा, स्पीकर का रास्ता रोक रहे विधायकों को मार्शलों ने हटाया

First published on: Jul 22, 2025 01:28 PM

संबंधित खबरें