---विज्ञापन---

Bihar: दिनदहाड़े सहरसा के अस्पताल में घुसे बदमाश, सुपरवाइजर को मारी गोली… जानें मामला

Bihar Crime News: बिहार के सहरसा जिले में अस्पताल में घुसकर फायरिंग का मामला सामने आया है। बेखौफ बदमाशों ने एक सुपरवाइजर को गोली मार दी। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Feb 9, 2025 17:14
Share :
Bihar Crime News

Saharsa Crime News: बिहार के सहरसा जिले के सदर अस्पताल में बेखौफ बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड सुपरवाइजर को गोली मार दी। हमले के बाद सुपरवाइजर की हालत नाजुक बनी हुई है। घायल की पहचान संजीव कुमार के तौर पर हुई है। वारदात के बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर आकर जांच की। घटनास्थल से सबूत जुटाए गए हैं। बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी है, पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की हैं। वारदात के बाद शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों के बीच चर्चा है कि कैसे अस्पताल जैसे संवेदनशील इलाके में बदमाश गोली मारकर आराम से फरार हो सकते हैं?

लोगों में दहशत का माहौल

स्थानीय लोगों और अस्पताल के कर्मियों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द आरोपियों को दबोच लिया जाएगा। पिछले साल अक्टूबर में सहरसा में एक वकील की हत्या का मामला सामने आया था। वकील कोर्ट के लिए घर से निकले थे। वे जब ट्रेन पकड़ने के लिए सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन जा रहे थे तो रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने उनको गोली मार दी थी। मृतक की पहचान सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले दुलारचंद्र शर्मा के तौर पर हुई थी, जो सहरसा सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:हनीट्रैप… ब्लैकमेलिंग, होटल मालिक ने की आत्महत्या; वीडियो में खोले शातिर महिला के ये चौंकाने वाले राज

बदमाशों ने उन्हें भौरा गांव के पास गोली मारी थी। आरोपी मौके से फरार हो गए थे। स्थानीय लोगों ने उनको अस्पताल में दाखिल करवाया था, जहां से उन्हें सहरसा रेफर किया गया था। रास्ते में उनकी मौत हो गई थी। पिछले वर्ष मई में इसी इलाके में अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर 18 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात नवहट्टा थाना इलाके के डुमरा गांव के वार्ड नंबर-6 में हुई थी। मृतक अभिषेक वर्मा तीन भाइयों में सबसे छोटा था, जो पार्ट टाइम ड्राइवर की जॉब करता था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:लखनऊ में धर्म परिवर्तन पर हंगामा, लोगों ने चर्च घेरकर की जोरदार नारेबाजी; लगाए ये आरोप

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Feb 09, 2025 05:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें