Bihar News: बिहार में चुनाव के रिजल्ट के बाद लालू प्रसाद यादव के परिवार में लगातार तनातनी सामने आ रही है। रिजल्ट के अगले दिन लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता का घर छोड़ दिया था। जिसके बाद अब रोहिणी ने अपने भाई तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘किडनी देने की बात आई तो बेटा भाग गया’. एक पत्रकार से फोन पर बात करते हुए रोहिणी आचार्य ने कहा कि ‘पिता को किडनी मैने दी कोई नहीं आया. इसके बाद उन्होंने इस बातचीत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
बेटी को गलत बताने वाले खुले मंच पर करें बहस
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में फोन पर बात करते हुए रोहिणी आचार्य ने कहा कि ‘जो लोग लालू जी के नाम कुछ करना चाहते हैं, तो ऐसे लोगों को झूठी हमदर्दी जताना छोड़ कर हॉस्पिटल्स में अपनी अंतिम सांसें गिन रहे उन लाखों-करोड़ों गरीब लोगों, जिन्हें किडनी की जरूरत है, को अपनी किडनी देने के लिए आगे आना चाहिए और लालू जी के नाम पर अपनी किडनी दान करनी चाहिए. पिता को किडनी देने वाली शादी-शुदा बेटी को गलत बताने वाले हिम्मत जुटा कर उस बेटी से खुले मंच पर खुली बहस करें. जरूरतमंदों को किडनी देने के महादान की शुरुआत पहले वो करें जो बेटी की किडनी को गंदा बताते हैं , फिर हरियाणवी महापुरुष करे, चाटुकार पत्रकार करें और हरियाणवी के भक्त ट्रोलर्स करें जो मुझे गाली देते नहीं थकते. एक बोतल खून देने के नाम पर जिनका खून सूख जाता है, वो किडनी देने पर उपदेश देते हैं?’
रोहिणी ने परिवार से रिश्ता तोड़ने की करी थी घोषणा
बिहार चुनाव नतीजो के अगले दिन लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने शनिवार को राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा करते हुए कहा था कि वह अपने परिवार से नाता तोड़ रही हैं. 46 वर्षीय रोहिणी ने अपने इस फैसले की वजह पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय यादव और तेजस्वी यादव के सहयोगी रमीज को बताया था. वहीं इस मामले में सोमवार को लालू प्रसाद ने पटना में पार्टी विधायकों की एक बैठक में कहा था कि लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं को परिवार के भीतर आंतरिक कलह पर ध्यान ना देकर पार्टी की एकता और पार्टी के प्रदर्शन को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. कहा था कि ‘यह एक आंतरिक पारिवारिक मामला है और इसे परिवार के भीतर ही सुलझा लिया जाएगा. मैं इससे निपटने के लिए मौजूद हूं.’
यह भी पढ़ें- रोहिणी आचार्य के मामले पर लालू यादव ने तोड़ी चुप्पी, बेटी के परिवार और पार्टी छोड़ने पर कही ये बात










