RJD Star Campaigners: बिहार चुनाव को लेकर सभी पार्टियों द्वारा चुनाव प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की जा रही है. इसी क्रम में लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी ने भी बिहार चुनाव को लेकर अपने स्टार-प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव, मीसा भारती समेत 40 नेताओं के नाम हैं.
इन नेताओं का नाम स्टार प्रचारकों में
बिहार चुनाव को लेकर आरजेडी ने अपने स्टार प्रचारकों में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती, शिव चंद्रराम, कांति सिंह, मंगनी लाल मंडल, अब्दुलबारी सिद्दिकी, अली असरफ फातमी, महबूब अली कैसर, सुरेन्द्र प्रताप यादव, अशोक कुमार पाण्डेय, मनोज झा, मुकुन्द सिंह, राहिणी आचार्या, तनवीर हसन, अशोक कुमार सिंह, रिंकू यादव, कार्तिकेय सिंह, साधु पासवान, महेन्द्र प्रसाद विद्धार्थी, उमेश पंडित शामिल हैं.

इन्हें भी किया गया स्टार प्रचारक लिस्ट में शामिल
इनके अलावा इस सूची में हिना शहाब, अर्जुन राय, डाक्टर प्रेमचंद गुप्ता, अभय कुशवाह, सुधाकर सिंह, सुनील कुमार, उर्मिला ठाकुर, माेहम्मद कारी सोहैब, अनिल कुमार सहनी, मुकेश तांती, फूलहसन अंसारी, सुखदेव पासवान, राजेश मांझी, बिजेन्द्र यादव, मुन्नी रजक, राजेश यादव, सैयद फैसल अली और विनोद श्रीवास्तव को रखा गया हैं.
