Ration Card: अगर आप राशन कार्ड धारक हैं और सरकार योजानओं का फायदा उठा रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। सरकार लगातार राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने के लिए कह रही है। सरकार ने एकबार फिर साफ किया है कि सभी राशन कार्ड धारक 30 सितंबर 2023 तक अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक करा लें।
1 अक्टूबर से कैंसिल हो जाएंगे ऐसे राशन कार्ड
सरकार ने साफ किया है कि राशन कार्ड को आधार से नहीं लिंक कराने वाले लोगों का 1 अक्टूबर 2023 से राशन कार्ड को बंद कर दिया जायेगा। यानी सरकार की ओर से फ्री या फिर सब्सिडी रेट पर दिया जाने वाला राशन बंद कर दिया जाएगा। सरकार का कहना है कि आधार से लिंक नहीं होने वाले राशन कार्ड फर्जी मानकर कैंसिल कर दिया जायेगा।
राशन कार्ड का आधार से लिंक कराना जरूरी
दरअसल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत देश के सभी राज्यों में निम्न आय वर्ग के लोगों को फ्री में अनाज और राशन दिया जा रहा है। इस योजना में किसी भी तरह की हेराफेरी को रोकने के लिए राशन कार्ड का वेरिफिकेशन किया जा रहा है।
30 सितंबर 2023 तक जरूर कर लें ये काम
इसी वेरिफिकेशन के तहत बिहार में सरकार की राशन कार्ड को आधार से जोड़ने के लिए एक और मौका दिया है। सरकार ने साफ किया है सभी 30 सितंबर तक अपने राशन कार्ड और आधार को आपस में लिंक करा लें। साथ ही सरकार ने कहा कि जो राशन कार्डधारी ऐसा नहीं करते हैं उनके राशन कार्ड को 30 सितंबर के बाद बंद कर दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें- Onion Prices Hike: न हों परेशान, अब आपको मिलेगा सस्ता प्याज, सरकार ने उठाए ये कदम
बिहार में अबतक 20 फीसदी राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं
एक आंकड़े के मुताबिक बिहार में करीब 1 करोड़ 70 लाख राशन कार्ड धारक हैं, जिनमें से लगभग 80 फीसदी लोगों ने अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक करा लिया है, जबकि तकरीबन 20 फीसदी लोगों ने अभी तक ऐसा नहीं किया है। लिहाजा ऐसे लोगों के लिए राशन कार्ड का फायदा उठाने के लिए 30 सितंबर तक का मौका है।
यह भी पढ़ें- टमाटर और प्याज के बाद अब दालों के दामों में उछाल, लोग गुस्से से लाल, जानें बाकी बाजार का हाल