अमिताभ ओझा, पटना
महाराष्ट्र के पुणे से बिहार के पटना आए स्क्रैप कारोबारी लक्ष्मण साधु शिंदे का साइबर अपराधियों ने पहले अपहरण किया, फिर हत्या कर दी। इस बात का खुलासा पटना पुलिस की जांच में हुआ है। लक्ष्मण शिंदे 11 अप्रैल को पटना एयरपोर्ट पर रात 8 बजे आए थे, तब पत्नी से बात की थी। इसके बाद परिजनों से संपर्क टूट गया था। 13 अप्रैल को शिंदे के रिश्तेदार ने पटना एयरपोर्ट थाने में इसकी सूचना दी थी। मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पटना पुलिस के अनुसार पुणे के रहने वाले लक्ष्मण साधु शिंदे स्क्रैप के कारोबारी थे। उन्हें स्क्रैप की बड़ी डील करवाने के बहाने पटना बुलाया गया था।
यह भी पढ़ें:सास-दामाद के भागने का CCTV आया सामने, कासगंज के रेलवे स्टेशन पर दिखा राहुल
11 अप्रैल को उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर पत्नी से बात की थी। उन्होंने कहा था कि शिवराज सागी ने उनके लिए गाड़ी भेजी है, जिससे वे झारखंड जा रहे हैं। इसके बाद घरवालों से उनकी बात नहीं हुई। अगले 2 दिन तक परिवार ने संपर्क नहीं होने पर इसकी सूचना 13 अप्रैल को उनके साढ़ू विशाल लावाजी लोखंडे को दी, जो पुणे पुलिस के साथ पटना एयरपोर्ट थाने पहुंचे। जहानाबाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो एक लावारिस डेडबॉडी मिलने की सूचना प्राप्त हुई। शिंदे के रिश्तेदार पुलिस के साथ जहानाबाद के घोसी थाना पहुंचे और शव की पहचान की।
शरीर पर मिले मारपीट के निशान
शिंदे के शरीर पर मारपीट के निशान मिले थे। शिंदे के परिजनों ने पुलिस को बताया कि अपराधियों ने स्क्रैप खरीदने के बहाने उन्हें पटना बुलाया था। पहले झारखंड में कोल इंडिया का स्क्रैप खरीदने का झांसा देकर उनको भरोसा दिया कि इससे करोड़ों का फायदा होगा। वारदात के पीछे पटना और नालंदा के गिरोह की संलिप्तता सामने आई है। लक्ष्मण शिंदे पुणे की इंद्रायणी कोऑपरेटिव सोसाइटी में रहते थे। सोशल मीडिया के जरिए बदमाशों ने उनसे संपर्क किया था। उन्हें बड़ी डील का ऑफर दिया गया था, जिसके बाद वे पटना आए थे। इस बात की चर्चा उन्होंने अपनी पत्नी से की थी।
12 अप्रैल को मिली लाश
पटना एयरपोर्ट से निकलने के साथ ही शिंदे का अपहरण कर लिया गया, इसके बाद उन्हें नवादा, फिर जहानाबाद ले जाया गया था। जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र में उनकी लाश 12 अप्रैल को मिली थी। हालांकि वारदात को सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई। पुलिस के अनुसार यह साइबर अपराधी गिरोह का काम है, उनके खाते से कुछ रकम भी ट्रांसफर की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें:सास-दामाद लव स्टोरी में फिर नया मोड़, 1 नहीं 2 ताबीज लेकर आई थी अनीता, बहनोई पुलिस के रडार पर