---विज्ञापन---

शराबबंदी पर बोले प्रशांत किशोर- बहुत खूब, एक साल पहले शराब माफिया दिख रहा था, अब फायदा नजर आ रहा

Prashant Kishore Statement On liquor Prohibition: बिहार शराबबंदी के मामले पर प्रशांत किशोर ने BJP,RJD पर कसा तंज बोले पहले शराब माफिया दिख रहा था। अब उसी में फायदा नजर आ रहा है।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Dec 14, 2023 22:00
Share :

Prashant Kishore Statement On Prohibition: बिहार के लोगों को उनके हितों के प्रति पदयात्रा के माध्यम से लगातार जागरूक कर रहे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार में लागू शराबबंदी को लेकर भाजपा,जेडीयू,आरजेडी और जीतनराम मांझी की पार्टी के नेताओं की आपस में मिलीभगत की पोल खोलते हुए बड़ा बयान दिया। प्रशांत किशोर ने कहा कि शराबबंदी को लेकर जहां तक भाजपा के स्टैंड की बात है तो बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी जैसे लोगों के बोलने का तो कोई मतलब ही नहीं है। अभी कुछ दिनों पहले तक जब ये जेडीयू के साथ सरकार में थे। नीतीश कुमार के साथ अभी एक साल पहले तक तो ये सरकार चला रहे थे, तब तो खुद ही शराबबंदी लागू करने के पक्ष में थे। आज जब विरोध में हैं तो उनके बोलने का कोई मतलब नहीं है।

 

---विज्ञापन---

1 साल पहले तक दिख रहा था शराब माफिया

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि इसी तरह से तेजस्वी यादव को एक साल पहले तक शराब माफिया दिख रहा था और आज उनको शराबबंदी से फायदा दिख रहा है। जीतनराम मांझी के बेटे अभी कुछ दिनों पहले तक तो बिहार सरकार में मंत्री थे, तो उनको शराबबंदी नहीं दिख रही थी। अब जीतनराम मांझी कह रहे हैं कि उनकी सरकार जब आएगी, तब इसको बदलेंगे। जीतनराम मांझी का लड़का अभी तक तो मंत्री था, अभी फिर से कल जब मंत्री बना जाएगा तो उनको शराबबंदी से फायदा दिखने लगेगा।

यह भी पढ़े: नशे की हालत में मासूम बेटा-बेटी को बेरहमी से पीटा, जमीन पर पटका, बचाने आए पिता को मारने दौड़ा

---विज्ञापन---

शराबबंदी लागू कहां 

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश 18 साल से सत्ता में है। और हम इनसे आज भी सत्ता में पीछे है। इसके बावूजद नीतीश सरकार से अच्छा काम हमने किया है। नीतीश कुमार को उनके अहंकार ने बर्बाद कर दिया है। बिहार में शराबबंदी है मुझे तो दिख नही रही है। शराबबंदी लागू कहां है आप बताएंगे मुझे। आजकल तो शराब की दुकानों पर क्या होम डिलीवरी तक हो रही है।

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Dec 14, 2023 04:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें