---विज्ञापन---

बिहार

‘राजनीतिक नारों से खत्म नहीं होगा आतंकवाद’, प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी के दौरे से पहले पूछे तीखे सवाल

जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद देश में चिंता और गुस्सा है। इसी बीच जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केवल भाषणों से नहीं, ठोस कदमों से ही आतंकवाद खत्म हो सकता है।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Apr 23, 2025 17:50
Prashant Kishor
Prashant Kishor

निर्भय चौबे, भागलपुर

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इसी घटना को लेकर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद सिर्फ भाषण और नारों से खत्म नहीं होगा, इसके लिए ठोस योजना और सख्त कदम जरूरी हैं। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे और नीतीश कुमार की सरकार पर भी कई तीखे सवाल उठाए। प्रशांत किशोर का कहना है कि अब वक्त आ गया है कि जनता अपने बच्चों के भविष्य के लिए सोच-समझकर फैसला ले।

---विज्ञापन---

आतंकी हमले की निंदा और कड़ी कार्रवाई की मांग

प्रशांत किशोर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद और निंदनीय है, क्योंकि आतंकवादियों ने निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाया। प्रशांत किशोर ने सरकार से मांग की कि ऐसे आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि केवल राजनीतिक नारों से आतंकवाद खत्म नहीं होगा। आतंकवाद के खिलाफ एक लंबी और ठोस लड़ाई की जरूरत है और यह तभी संभव है जब सरकार सख्त कदम उठाए।

पीएम मोदी के दौरे पर सवाल उठाते हुए हमला

भागलपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मधुबनी दौरे पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की रैली के लिए भीड़ बिहार की गरीब जनता के पैसों से जुटाई जा रही है। अगर भाजपा को रैली करनी है, तो उन्हें अपनी पार्टी के खाते में पड़े करोड़ों रुपये खर्च करने चाहिए। साथ ही, उन्होंने 2015 में मोदी द्वारा बिहार के लिए घोषित 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपए के पैकेज का जिक्र करते हुए सवाल किया कि वह पैसा कहां गया। उन्होंने कहा कि जन सुराज मीडिया के जरिए पीएम से यह सवाल पूछता है कि क्या यह पैसा बिहार में भेजा गया था या नहीं।

---विज्ञापन---

नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार का आरोप

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर भी तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के मुखिया हैं। प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि बिहार में अधिकारियों और नेताओं के साथ मिलकर लोग रिश्वत ले रहे हैं। राशन कार्ड बनाने के लिए दो हजार और जमीन की रसीद कटाने के लिए दस हजार रुपये रिश्वत ली जा रही है, जिससे आम लोग परेशान हैं। उन्होंने भागलपुर की जनता से अपील की कि वे ऐसे नेताओं को वोट न दें जो उनकी और उनके बच्चों की मेहनत का पैसा लूट रहे हैं। अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में सच्चा लोकतंत्र स्थापित करें।

बिहार में बदलाव की अपील

प्रशांत किशोर ने बिहार की जनता से यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि वे अपने भविष्य और बच्चों के लिए सही चुनाव करें। बिहार को एक नई दिशा की जरूरत है और इसके लिए जन सुराज का साथ देने की अपील उन्होंने की। किशोर ने यह स्पष्ट किया कि वे बिहार में एक बदलाव की दिशा में काम कर रहे हैं और जनता को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Apr 23, 2025 05:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें