Political Uproar over Teacher Training In Navratri: बिहार में शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के लिए एक नया फरमान सुनाया है। इसके मुताबिक, दुर्गा पूजा की छुट्टियों में भी शिक्षक ट्रेनिंग लेंगे। बिहार सरकार के इस ‘फरमान’ को लेकर शिक्षक संघ भी आक्रोशित बताया जा रहा है। शिक्षक संघ ने नीतीश सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार एजुकेशन डिपार्टमेंट के आदेश को लेकर शिक्षक संघ के संयोजक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। राजू सिंह ने कहा है कि राज्य के सरकारी स्कूलों में नवरात्रि की छुट्टी पहले से घोषित है, जिसकी घोषणा खुद राज्य सरकार नए साल की शुरुआत में करती है। उन्होंने कहा कि कई ऐसे शिक्षक होते हैं, जो नवरात्रि में 9 दिनों का उपवास रखते हैं, फलाहार करते हैं। ऐसे में शिक्षकों की ट्रेनिंग के फैसले का प्रभाव उनपर पड़ेगा। बिहार सरकार का आवासीय प्रशिक्षण का आदेश किसी भी तरह, कहीं से उचित नहीं है।
वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने शिक्षकों के विरोध में तुगलकी फरमान जारी करने का आरोप लगाया है। बता दें कि 15 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहा है। बता दें कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बिहार सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 16 से 21 अक्टूबर के बीच गया जिले में शिक्षकों की आवासीय ट्रेनिंग होगी। इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।
नवरात्रि के दौरान टीचर्स की ट्रेनिंग प्रस्तावित
बिहार में नवरात्रि के दौरान शिक्षकों का प्रशिक्षण प्रस्तावित है। अब इस प्रशिक्षण से ना केवल शिक्षक संघ बल्कि बीजेपी भी आगबबूला है, लेकिन राजद के साथ-साथ जदयू सरकार के इस प्रशिक्षण को सही बता रही है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी शिक्षा विभाग ने हिंदू के पर्व में छुटियों में कटौती की थी। फिर काफी विरोध के बाद सरकार ने उसे वापस ले लिया था। अब बिहार सरकार के नए फरमान को भाजपा ने एक बड़ा मुद्दा बना लिया है।
पटना से सौरभ कुमार की रिपोर्ट