PM Modi Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह में देशभर के युवाओं के लिए 62000 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की शुरुआत की. बिहार को विशेष सौगात देते हुए उन्होंने कर्पूरी ठाकुर के नाम पर नई स्किल यूनिवर्सिटी की स्थापना, ब्याजमुक्त शिक्षा ऋण और छात्रवृत्ति को 1,800 रुपए से बढ़ाकर 3,600 रुपए करने की घोषणा की. पीएम सेतु योजना के तहत 1,000 आईटीआई अपग्रेड होंगे और लाखों युवाओं को रोजगार अवसर मिलेंगे.
हर महीने मिलेगा मासिक भत्ता
इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन छात्रों को आर्थिक सहायता पहुंचाना था जो किसी स्पेशल कोर्स में ग्रेजुएशन प्राप्त करते हैं. उन्हें कोर्स खत्म करने के बाद 2 साल तक मासिक भत्ता मिलेगा ताकि बेरोजगारी में उन्हें आर्थिक सहायता देना है. इसमें छात्रों को 1000 रुपए की सहायता राशि सीधे उनके अकाउंट में ट्रांस्फर की जाएगी.
ये भी पढ़ें-Bihar Chunav 2025: बिहार पहुंची चुनाव आयोग की टीम, यह रहेगा 2 दिन का शेड्यूल
सीएम नीतीश कुमार ने किया था ऐलान
इस योजना का ऐलान राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. उन्होंने बताया था कि करीब 60 हजार करोड़ रुपए के निवेश से देशभर के 1000 सरकारी ITI के विकास होगा. इससे पीएम सेतु योजना की शुरुआत की जायेगी.
युवाओं को स्किल ट्रेनिंग का भी तोहफा
पीएम मोदी ने आज इस परियोजना का शुभारंभ करते हुए बिहार में एक नई स्किल यूनिवर्सिटी का उद्घाटन भी किया है. यह विश्वविद्यालय युवाओं को उद्योग-आधारित पाठ्यक्रम प्रदान करेगा, जिससे वे रोजगार के लिए तैयार हो सकें.
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का पुनर्निर्माण
पीएम मोदी बिहार में छात्र क्रेडिट कार्ड योजना को भी नए स्वरूप के साथ लॉन्च कर रहे हैं. इससे हायर एजुकेशन के लिए एजुकेशन लोन लेने वाले छात्रों को ऋण दिया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत 3.92 लाख से अधिक छात्रों को 7,880 करोड़ से अधिक का लोन दिया जा चुका है. बिहार के युवाओं की क्षमता का मुल्यांकन कर बिहार युवा आयोग का भी उद्घाटन किय गया है. इसमें 18 से 45 साल के आयु के लोगों को शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें-बिहार चुनाव से पहले भिड़े सांसद-विधायक, बेगूसराय में अस्पताल भूमिपूजन का श्रेय लेने की मची होड़










