---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में PFI स्टेट प्रेसीडेंट महबूब आलम गिरफ्तार, फुलवारी शरीफ केस में हुआ एक्शन

Bihar PFI State President Arrested: बिहार में प्रतिबंधित संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महबूब आलम पर एनआईए का एक्शन हुआ है. आलम पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. उस पर आतंकी ट्रेनिंग कैंप चलाने और धर्म के नाम पर नफरत फैलाने जैसे आरोप हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pushpendra Sharma Updated: Sep 13, 2025 22:24
PFI State President Bihar Arrested NIA
एनआईए की बड़ी कार्रवाई, प्रतिबंधित संगठन पीएफआई का प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार।

Bihar PFI State President Arrested: बिहार में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) स्टेट प्रेसीडेंट महबूब आलम को गिरफ्तार किया गया है. उसपर फुलवारी शरीफ केस में एक्शन हुआ है. यहां करीब 3 साल पहले 2022 में आतंकी ट्रेनिंग कैंप का खुलासा हुआ था. पुलिस ने शनिवार को उसे अरेस्ट किया. महबूब आलम उर्फ महबूब आलम नदवी बिहार के कटिहार जिले का रहने वाला है. उसे किशनगंज से पकड़ा गया. केस में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का आरोप

जानकारी के अनुसार, पुलिस की ओर से पहले 26 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. एनआईए की जांच के अनुसार, पीएफआई के सदस्य देश विरोधी और गैरकानूनी गतिविधि में शामिल थे. पीएफआई से जुड़े सदस्यों का मकसद धर्म के नाम पर नफरत फैलाकर डर का माहौल बनाना था. बता दें कि पीएफआई को पहले ही गृह मंत्रालय की ओर से प्रतिबंधित और गैर कानूनी घोषित किया जा चुका है.

---विज्ञापन---

फुलवारी शरीफ से दस्तावेज बरामद

PFI के प्लान भारत में इस्लामिक शासन लागू करना था. इस बात का पता एक सीक्रेट दस्तावेज ‘इंडिया 2047- टुवर्ड्स रूल ऑफ इस्लाम’ से चला है. इस दस्तावेज को 11 जुलाई 2022 को पटना के फुलवारी शरीफ स्थित अहमद पैलेस से बरामद किया गया था.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की मां के AI वीडियो पर भड़के तेज प्रताप यादव, बोले-ये पाप है

जांच में मिलीं महत्वपूर्ण जानकारियां

NIA की जांच में पता चला है कि महबूब आलम भी साजिश का हिस्सा रहा है. महबूब युवाओं की भर्ती के साथ ही उनकी ट्रेनिंग और मीटिंग्स का आयोजन करता था. वह पीएफआई की विचारधारा को लोगों तक फैलाने के लिए काम करता था. इसके लिए वह फंड भी जुटाता रहा. इस फंड को वह बाकी आरोपियों और पीएफआई सदस्यों तक पहुंचाता था.

ये भी पढ़ें: दो देशों की सरहद पर बसा एक अनोखा गांव…, आधा भारत, आधा नेपाल

टीचर बनकर रह रहा था महबूब

उसके बारे में एक और महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. पता चला है कि वह पिछले 5 महीने से किशनगंज में छिपकर रह रहा था. वह यहां एक स्कूल में टीचर बनकर काम कर रहा था. उसे किसी स्थानीय रेफरेंस के जरिए जॉब मिली थी. गुरुवार को उसे एनआईए ने हलीम चौक से हिरासत में लिया था. शनिवार को उसे गिरफ्तार किया गया.

First published on: Sep 13, 2025 09:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.