Pawan Singh Contest Lok Sabha Elections 2024: मनोज तिवारी, रवि किशन और निरहुआ के बाद एक और भोजपुरी स्टार संसद में जानें का इच्छा जताई है। दरअसल, भोजुपरी के दिग्गज अभिनेता और सिंगर पवन सिंह ने कंफर्म कर दिया है कि वह 2024 लोकसभा का चुनाव लड़ने के मूड में हैं। मीडिया से बात करते हुए पवन सिंह ने कहा है कि वह बस पार्टी से आदेश का इंतजार कर रहे हैं। पवन सिंह ने पहले ही ये साफ कर दिया है कि वह अगर चुनाव लड़ेंगे तो भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर लड़ेंगे।
लोकसभा चुनाव लड़ने के मूड में हैं भोजपुरी सिंगर पवन सिंह
दरअसल, पवन सिंह प्रदेश भाजपा कार्यालय में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय ‘अमृत कलश यात्रा’ कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा, ”मैं पार्टी का सिपाही हूं, ऊपर से जो आदेश आएगा मैं उसका पालन करूंगा। समय आने दीजिए लोकसभा में जरूर जाऊंगा।”
प्रदेश भाजपा कार्यालय में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय 'अमृत कलश यात्रा' की आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम के सयोंजक प्रदेश महामंत्री श्री मिथलेश तिवारी जी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार राज्य के पूर्व उद्योग मंत्री श्री सैयद… pic.twitter.com/dP0MbXmcCv
— Pawan Singh (@PawanSingh909) October 29, 2023
---विज्ञापन---
भोजपुरी एक्टर ने पहले ही साफ कर दिया है वह जब भी चुनाव लड़ेंगे बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर लड़ेंगे। लेकिन कहते हैं न कि राजनीति में कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता। ऐसे में ये कोई सक की बात नहीं है कि अगर पवन सिंह को भारतीय जनता पार्टी से टिकट नहीं मिलेगी तो वह अन्य किसी दूसरी पार्टी के सिंबल पर भी चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। क्योंकि, कई बार पवन सिंह को बीजेपी के अलावा अन्य पार्टी के नेताओं से भी रिश्ते अच्छे हैं।
कुछ दिनों पहले पवन सिंह को राजद के दिग्गज नेता और पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव संग देखा गया था। तेजप्रताप के साथ तस्वीरें सामने आने के बाद सवाल खड़े होने लगे थे कि क्या पवन सिंह राजद से भी टिकट पाने की तैयारी में हैं। हालांकि, पवन सिंह ने इस मुलाकात को औपचारिक बताया था और राजद में शामिल होने की खबरों का खंडन किया था।
किस सीट से चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह? (Pawan Singh Contest Lok Sabha Elections 2024)
आपको बता दें कि पवन सिंह आरा के रहने वाले हैं। ऐसे में वह चाहते हैं कि आरा से ही लोकसभा चुनाव लड़े लेकिन उनकी इच्छा पूरी होगी या नहीं ये कहा नहीं जा सकता है। क्योंकि, वर्तमान में आरा के सांसद आर के सिंह है, जो बीजेपी के एक कद्दावर नेता हैं। ऐसे में आर के सिंह का टिकट काटना बीजेपी के लिए बेहद ही मुश्किल है।
यह भी पढ़ेंः टीचर्स को सरकारी फ्लैट देने के लिए नीतीश सरकार का मास्टर प्लान, पहले 5 लाख शिक्षकों को दिया जाएगा
मनोज तिवारी, रवि किशन और निरहुआ पहुंच चुके हैं लोकसभा
अगर पवन सिंह संसद में पहुंचते हैं तो वह ऐसे पहले भोजपुरी स्टार नहीं होंगे जो लोकसभा में पहुंचे। इससे पहले मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल निरहुआ जैसे भोजपुरी स्टार भी लोकसभा में एंट्री कर चुके हैं। मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के सदस्य हैं तो वहीं, रविकिशन उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट से सांसद चुने गए हैं। बात करें दिनेश लाल निरहुआ की तो वह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के सांसद हैं।
गुंजन सिंह भी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह ने भी चुनाव मैदान में कूदने का ऐलान कर दिया है। वह लगातार नवादा सीट का भ्रमण कर रहे हैं और लोगों से मिल रहे हैं। हालांकि, गुंजन सिंह ने अभी तक ये खुलासा नहीं किया है कि वह किस पार्टी के साथ चुनाव लड़ेंगे, लेकिन कहा जा रहा है कि गुंजन सिंह एनडीए से टिकट पाना चाहते हैं। अब देखना होगा कि जनता इस बार किस भोजपुरी स्टार को संसद में भेजती है।