---विज्ञापन---

बिहार

Gopal Khemka Murder Case: उदयगिरी अपार्टमेंट का फ्लैट 601 चर्चा में क्यों? मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी से मचा हड़कंप

Patna News: पटना के उदयगिरी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 601 से गोपाल खेमका हत्याकांड के मास्टरमाइंड अशोक गुप्ता की गिरफ्तारी ने इलाके में सनसनी फैला दी है। इसके बाद अपार्टमेंट ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए नए नियम बनाए हैं। पढ़ें पटना से अमिताभ ओझा की रिपोर्ट

Author Written By: Namrata Mohanty Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Jul 8, 2025 13:38

Gopal Khemka Murder Case: राजधानी पटना के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित आवासीय परिसरों में शुमार उदयगिरी अपार्टमेंट का फ्लैट नंबर 601 एक बार फिर सुर्खियों में है। कोतवाली थाना के ठीक बगल में स्थित इस वीआईपी अपार्टमेंट के बी ब्लॉक से सोमवार को चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड के मास्टरमाइंड अशोक कुमार गुप्ता उर्फ अशोक शाह सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

फ्लैट नंबर 601 इतिहास में फिर से दर्ज

उदयगिरी अपार्टमेंट में कुल 80 फ्लैट हैं, जिनमें बी ब्लॉक स्थित 601 नंबर फ्लैट पहले भी चर्चा में रह चुका है। नब्बे के दशक का कुख्यात अपराधी अशोक सम्राट भी कभी इसी फ्लैट में रहा करता था। अब लगभग तीन दशकों बाद यह फ्लैट फिर से अपराध से जुड़ी घटनाओं की वजह से चर्चा में आ गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- बिहार में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण का ऐलान, नीतीश कैबिनेट की बैठक में 43 एजेंडों पर लगी मुहर

अशोक गुप्ता, एक शांत चेहरा, छिपा हुआ मास्टरमाइंड

गिरफ्तार अशोक गुप्ता की उम्र करीब 70 साल है। वह मूल रूप से बिहार शरीफ, नालंदा का रहने वाला है। पहले लोहा का व्यवसाय करता था, लेकिन हाल के वर्षों में स्क्रैप और रियल एस्टेट से जुड़ा बताया जा रहा है। अशोक गुप्ता पिछले दो वर्षों से इस फ्लैट में किरायेदार के रूप में रह रहा था, जबकि फ्लैट के मालिक के.के. झुनझुनवाला मुंबई में रहते हैं। अशोक की पत्नी का निधन हो चुका है। उसकी बेटी और दामाद फतुहा में रहते हैं। दामाद बड़े गल्ला व्यवसायी हैं जबकि बेटा पुणे में एक अच्छी नौकरी में है।

---विज्ञापन---

सोसायटी के लोग हुए हैरान

फ्लैट नंबर 601 को लेकर सोसायटी में कभी कोई शिकायत नहीं थी। अशोक गुप्ता हमेशा सामान्य और शांत मिजाज के व्यक्ति के रूप में देखे जाते थे। अचानक हुई पुलिस की छापेमारी और गिरफ्तारी से अपार्टमेंट के लोग स्तब्ध हैं। सोसायटी के लोगों ने बताया कि यह फ्लैट अक्सर किराए पर ही रहता है, इसलिए उसमें रहने वालों से ज्यादा मेलजोल नहीं हो पाता था।

किरायेदारों के लिए अब होगा पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य

गोपाल खेमका हत्याकांड में इस फ्लैट से हुई गिरफ्तारी के बाद अब अपार्टमेंट की सोसायटी ने सख्ती बरतने का फैसला लिया है। अब से जो भी नया किरायेदार फ्लैट लेगा, उसका पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। सोसायटी ने एक नियमावली बनाने का निर्णय लिया है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

ये भी पढ़ें- महिलाओं में कैल्शियम की कमी के लिए क्या चीज जिम्मेदार? बचपन से क्यों ख्याल रखना जरूरी

First published on: Jul 08, 2025 01:38 PM

संबंधित खबरें