बैजू कुमार
बिहार में अपराधियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन राज्य के अलग-अलग हिस्सों से हत्या और गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला पटना जिले के पालीगंज प्रखंड से सामने आया है। यहां रविवार देर रात को हत्या की सजा काटकर आए आरोपी को घर से बुलाकर अपराधियों ने गोली मारी और मौके से फरार हो गए। इससे उस हत्यारोपी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई।
घर से बुलाकर मारी गोली
यह घटना पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिन बाजार थानाक्षेत्र के लाला भरसारा गांव की है। रविवार देर रात को एक हत्यारोपी अधेड़ व्यक्ति को घर से बुलाकर अपराधियों ने गोली मार दी। अपराधियों ने अधेड़ व्यक्ति के सिर में गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए। लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस बिना देर किए घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या का केस दर्ज किया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई है।
मंदिर के पास मारी गोली
पुलिस के अनुसार, मृतक व्यक्ति की पहचान संतोष कुमार फुदन के रूप में हुई है, जो लाला भरसारा गांव का रहने वाला है। मृतक के परिवार के लोगों ने बताया कि कल रात कुछ लोगों ने संतोष कुमार को घर से बुलाया और उसे अपने साथ ले गए, जहां गांव के मंदिर के पास उसे गोली मार दी। हत्या की सूचना मिलते ही पालीगंज अनुमंडल के डीएसपी 2 उमेश्वर कुमार चौधरी भी मौके पर पहुंचे। इस हत्या को लेकर पुराना विवाद सामने आ रहा है।
यह भी पढ़ें: भागलपुर ने रचा इतिहास, बालू के रेत से बनाई श्रीराम की सेंड पोट्रेट कलाकृति, 5 लाख दीप जलाए
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम
पालीगंज डीएसपी उमेश्वर कुमार चौधरी ने बताया कि दुल्हिनबाजार थानाक्षेत्र के लाला भरसारा गांव के मंदिर के पास बगीचे में एक व्यक्ति की लाश मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां व्यक्ति को गोली मारकर हत्या की गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान हो चुकी है। फिलहाल हत्या के पीछे का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है।
15 साल से काट रहा था सजा
उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों की तरफ से लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। हालांकि, संतोष कुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज था, जिसके लिए वह पिछले 15 साल से सजा काट रहा था। कुछ महीने पहले ही वह घर लौटा था।