---विज्ञापन---

बिहार

NEET छात्रा गायत्री कुमारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, डिप्टी CM बोले-दोषी बख्शे नहीं जाएंगे

Patna NEET student death:बिहार में NEET छात्रा गायत्री कुमारी की संदिग्ध मौत के मामले में पटना का डॉ प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल भी संदेह के घेरे में आ गया है, क्योंकि इसी अस्पताल से जारी मेडिकल रिपोर्ट में किसी भी तरह का कोई भी यौन हिंसा की बात नहीं की गई थी, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यौन हिंसा की बात सामने से मामला गंभीर हो गया है.

Author Edited By : Vijay Jain
Updated: Jan 18, 2026 16:18
Dilip Jaiswal Samrat Choudhary
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Patna NEET student postmortam report: पटना. पटना में मेडिकल की पढ़ाई कर रही NEET छात्रा गायत्री कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत अब पूरी तरह क्राइम जांच के दायरे में आ गई है. शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्रा की मौत के बाद सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यौन हिंसा की पुष्टि होने से मामला और गंभीर हो गया है. इसके बाद बिहार सरकार ने विशेष जांच टीम (SIT) का गठन कर दिया है. उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री दिलीप जायसवाल ने साफ कहा है कि इस केस में जो भी दोषी होगा, उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. DGP खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी.

प्रभात अस्पताल के समर्थन में उतरा IMA

यह मामला इसलिए भी संवेदनशील हो गया है क्योंकि प्रारंभिक मेडिकल रिपोर्ट में यौन हिंसा की बात नहीं कही गई थी, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यौन हिंसा की पुष्टि हुई है. इस बीच प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल जांच के घेरे में है. अब अस्पताल के समर्थन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) भी उतर गया है. डीजीपी को पत्र लिखकर IMA ने मांग की कि हॉस्पिटल की सुरक्षा और उनके CMD डॉक्टर सतीश कुमार को पुलिस सुरक्षा प्रदान करें.

---विज्ञापन---

NEET छात्रा मौत मामले में कोई नहीं बचेगा

बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि NEET छात्रा की मौत के मामले में जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. विपक्ष पर निशाना साधते हुए जायसवाल ने कहा कि कुछ नेता इस संवेदनशील मामले में राजनीतिक रोटी सेंकने का काम कर रहे हैं, जो पूरी तरह अनुचित है. विपक्ष को लेकर मंत्री ने कहा कि जनता ने उन्हें पांच साल का समय आराम करने और अपने संगठन को मजबूत करने के लिए दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष आज भी ‘जंगल राज’ के दाग से बाहर नहीं निकल पाया है और उसी मानसिकता में राजनीति कर रहा है. तेजस्वी यादव को RJD का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह सब सिर्फ नाटकबाज़ी है. पार्टी पहले से उन के इशारों पर चल रही है, ऐसे में अलग से किसी पद की आवश्यकता नहीं है.

पीएम मोदी का बंगाल दौरा और बिहार को लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि मालदा में हुई जनसभा के दौरान दी गई सौगातों का फायदा बिहार को भी मिला है. अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन बारसोई और कटिहार को मिली, जो क्षेत्र के विकास में सहायक होगी. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी मालदा जाते समय पूर्णिया एयरपोर्ट पर भी रुके, जहां उन्होंने बिहार की स्थिति की जानकारी ली और राज्य के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

---विज्ञापन---

घुसपैठ और जनसांख्यिकी पर चिंता

मंत्री दिलीप जायसवाल ने सीमावर्ती क्षेत्रों में बदलती जनसांख्यिकी पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि असम, बंगाल और बिहार के सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ बढ़ रही है, जिससे जनसांख्यिकीय संतुलन प्रभावित हो रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी और NDA इस मुद्दे को लेकर गंभीर हैं और देश के नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

First published on: Jan 18, 2026 04:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.