Patna Crime News: (रविशंकर शर्मा, पटना) बिहार की राजधानी पटना में चोरी के मोबाइल बेचने का मामला सामने आया है। बाढ़ थाना पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से विभिन्न कंपनियों के 13 चोरी के मोबाइल बरामद किए गए हैं। एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि जलगोविंद निवासी एक व्यक्ति ने 22 जनवरी को मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। उसका मोबाइल 20 जनवरी को गुम हुआ था। गुम हुए मोबाइल को ट्रेस किया गया तो पता लगा कि उसे बेलछी का एक शख्स यूज कर रहा है। आरोपी ने मोबाइल में नया सिम डाला था। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता लगा कि उसने यह मोबाइल बाढ़ की पोस्ट ऑफिस वाली गली में एक दुकान से खरीदा है।
उसके पास हाथ से लिखी दुकान की रसीद भी मिली। इसके बाद पुलिस ने दुकान पर रेड की। पुलिस ने दुकान से चोरी के 13 मोबाइल बरामद किए हैं। दुकानदार दयाचक निवासी राकेश कुमार और उसके यहां काम करने वाले चोंदी निवासी रोशन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने कबूल किया कि वे चोरी के मोबाइल खरीदकर आगे ग्राहकों को बेच देते थे। आरोपी फर्जी रसीद भी ग्राहकों को देते थे। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
हरियाणा से आकर बिहार में करते थे चोरी
उधर, पटना में रेलवे पुलिस ने चोर गिरोह के 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 8 मोबाइल फोन, 104 ग्राम सोने के जेवर, 400 ग्राम चांदी, 7 किलोग्राम गांजा, 25000 रुपये कैश समेत 15 लाख का सामान रिकवर किया गया है। एसपी एएस ठाकुर ने बताया कि कुछ आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं, जो पटना और गया के रेलवे स्टेशनों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
आरोपियों की पहचान हरियाणा के जींद निवासी बलजीत कुमार, कैथल जिले के राजेश कुमार, हिसार जिले के कृष्ण कुमार व लाखन, भिवानी जिले के दीपक कुमार, रोहित कुमार व बलजीत कुमार और जमुई जिले के दीपू पांडे के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।