बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा बेगूसराय और दरभंगा में 5-5 मौतें हुई हैं। जबकि मधुबनी में 4, समस्तीपुर में 2, सहरसा में 2, औरंगाबाद में 2, लखीसराय-गया में 1-1 की जान चली गई। ये बिहार में इस साल के शुरुआती आंकड़े हैं। बता दें, बुधवार को बिहार के अलग-अलग जिलों में अचानक मौसम में बदलाव होने के बाद कई इलाकों में आंधी-तूफान आया। इसी दौरान बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई। बिहार सरकार ने सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान करने के साथ ही लोगों से अपील की है कि खराब मौसम होने पर अलर्ट रहें। वहीं, मौसम विभाग ने अभी 3 दिन तक वज्रपात (Thunderstorm) और बारिश की संभावना जताई है।
आकाशीय बिजली गिरने से देश में दूसरे नंबर पर मौत के मामले में बिहार है। वहीं, National Crime Records Bureau के अनुसार, हर साल करीब 250 लोगों की मौत हो जाती है। NCRB के मुताबिक, नेचुरल डिजास्टर से कुल मौतों में करीब 39% मौतें बिजली गिरने के कारण होती हैं।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस अधिवेशन में क्यों पहुंचे निर्दलीय सांसद पप्पू यादव, समझें इसके सियासी मायने