---विज्ञापन---

जबरन मांग भरवाई, दुल्हन बोली- बच्चे नहीं हैं; बिहार में राजस्व कर्मी के पकड़ौआ विवाह के Video Viral

Pakadwa Vivah Bihar Video Viral: बिहार में पकड़ौआ विवाह का वीडियो सामने आया है। एक राजस्व कर्मी की जबरन शादी करवाई गई है। हालांकि लड़की वालों ने आरोपों ने इनकार किया है। वहीं लड़की ने भी 6 महीने से रिश्ते में होने की बात कही है। देखें शादी के वीडियो और जानिए क्या है पूरा मामला?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Apr 2, 2024 14:15
Share :
Pakadwa Vivah Bihar Samastipur Revenue Officer
Pakadwa Vivah Bihar Samastipur Revenue Officer

जीवेश तरुण, पटना

Bihar Pakadwa Vivah Video Viral: बिहार में एक बार फिर पकड़ौआ विवाह कराए जाने का मामला सामने आया है। समस्तीपुर बेगूसराय का मामला है। शादी राजस्व कर्मचारी की कराई गई है, जिसकी पहचान रिंटू कुमार पुत्र श्याम नारायण महतो निवासी पतला गांव छौड़ाही थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। वह सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर में राजस्व विभाग का कर्मचारी है।

---विज्ञापन---

वहीं लड़की समस्तीपुर के रहने वाले जागेश्वर प्रसाद की बेटी है। रिंटू ने आरोप लगाया है कि वह 2 दिन पहले ही लड़की से एग्जाम के सिलसिले में मिला था। इसके बाद उसके परिजनों ने फोन करके चाय पीने के बहाने घर बुलाया। उसके घर पहुंचने के बाद जबरन बिठा लिया और पुलिस को बुलाकर मंदिर ले जाकर दोनों की शादी करा दी। बाबा विभूतिपुर मंदिर में शादी कराई गई, वहीं लड़की वालों का कहना है कि यह शादी जबरन नहीं हुई।

 

---विज्ञापन---

शादी का प्रस्ताव ठुकराया, फिर भी लड़की से मिलवाया

पीड़िता ने मीडिया कर्मियों को बताया कि समस्तीपुर के रहने वाले जागेश्वर प्रसाद ने अपनी बेटी के विवाह का प्रस्ताव रिंटू के घर भेजा था, लेकिन रिंटू ने फिलहाल शादी नहीं करने की बात कहते हुए रिश्ता वापस लौटा दिया। इसके बाद करीब एक महीना पहले जब रिंटू छुट्टियों पर घर आया था, तभी लड़की भी अपने रिश्तेदार के घर रिंटू के गाव पहुंची।

लड़की के रिश्तेदारों ने राजस्व कर्मचारी रिंटू को चाय पर अपने घर बुलाया और वहां लड़की से उसकी मुलाकात कराई। इसके बाद रिंटू वापस सीतामढ़ी चला गया। इसके बाद एक दिन लड़की के उसी रिश्तेदार का फोन आया, जो रिंटू के गांव में ही रहते हैं। उन्होंने कहा कि लड़की का सीतामढ़ी में एग्जाम है तो सहयोग कर दीजिए। रिंटू ने जानकार समझते हुए कह दिया कि कोई परेशानी नहीं, भेज दीजिए, उसके ठहरने का इंतजाम करवा देंगे।

 

पुलिस की मौजूदगी में करवाई गई मंदिर में शादी

रिंटू कुमार ने बताया कि गत बुधवार को लड़की सीतामढ़ी में उसके कमरे पर पहुंच गई। अगले दिन पता चला कि लड़की के पिता ने उसके खिलाफ लड़के के अपहरण का केस दर्ज कराया है। पुलिस वालों का फोन आने पर वह लड़की को लेकर उसके घर पहुंचा, लेकिन रेलवे स्टेशन पर विभूतिपुर थाना पुलिस मिली, जो दोनों को पहले थाने ले गई। वहां से जबरन विभूतिपुर मंदिर ले जाया गया। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्में निभाई गईं। रिंटू ने अपने परिजनों को फोन कर दिया था, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही शादी करा दी गई थी।

लड़का बोला- शादी की है तो दिल से निभाएंगे रिश्ता

रिंटू के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी कि उनके बेटे की जबरन शादी कराई गई है। वे इसे नहीं मानते। वहीं लड़की का कहना है कि बच्चे नहीं जो बहाने से बुलाए गए, 6 महीने संबंधों में थे और परिवार वालों की सहमति से शादी हुई है।

दूसरी ओर, रिंटू कुमार का कहना है कि अब क्या करें? जबरन ही सही, शादी की है। पत्नी मानेंगे और रिश्ता निभाएंगे। यह पूछे जाने पर कि जबरन शादी हुई है तो लड़की को परेशान तो नहीं करेंगे, इसके जवाब में लड़के ने कहा कि नहीं कतई परेशान नहीं करेंगे। शादी की है तो दिल से रिश्ता निभाएंगे।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Apr 02, 2024 02:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें