Odisha Train Tragedy: ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को हुए ट्रिपल ट्रेन हादसे में 275 लोगों की मौत हुई। जबकि 1100 से अधिक घायल हुए हैं। इस हादसे के बाद विपक्ष रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव पर हमलावर है और इस्तीफा मांग रहा है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘जब मैं रेल मंत्री था तब पश्चिम बंगाल में एक रेल दुर्घटना हुई थी। मैंने तत्काल तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मेरा इस्तीफा स्वीकार करने को कहा। पहले रेल बजट अलग से पेश किया जाता था लेकिन इस नई सरकार ने अलग रेल बजट को खत्म कर दिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस्तीफा देना चाहिए या नहीं, इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।’
#WATCH | A train accident took place in West Bengal when I was the Railway Minister. I immediately asked the then PM Atal Bihari Vajpayee to accept my resignation. Earlier the Railway budget was presented separately but this new government has abolished the separate Railway… pic.twitter.com/kvyykjymm0
— ANI (@ANI) June 5, 2023
विपक्ष ने रेल मंत्री का इस्तीफा मांगा
नीतीश कुमार की यह टिप्पणी कांग्रेस सहित विपक्षी दलों द्वारा वैष्णव के तत्काल इस्तीफे की मांग करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने के बाद आई है। दावा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने रेलवे सुरक्षा को नजरअंदाज किया और उपेक्षित किया है। पीएम ने भारतीय रेलवे के बुनियादी ढांचे की बिगड़ती स्थिति के बावजूद सामान्य और सुरक्षित बताकर भ्रम फैलाया है। उन्हें अपनी जिम्मेदारी को स्वीकार करना चाहिए।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे को सदी का सबसे बड़ा’ करार दिया और ट्रेनों में टक्कर रोधी प्रणाली के अभाव की जांच की मांग की।
रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग पर भाजपा ने किया पलटवार
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने पलटवार करते हुए विपक्षी दलों से इस घटना का राजनीतिकरण नहीं करने का आग्रह किया, और कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के रेल मंत्रियों का ट्रैक रिकॉर्ड किसी आपदा से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें: Balasore Train Tragedy: अभी खत्म नहीं हुआ हमारा दायित्व, जान गंवाने वालों की बात पर रो पड़े अश्विनी वैष्णव