---विज्ञापन---

RJD के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे नीतीश कुमार, जानें क्या है मजबूरी

पटना: बिहार की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है। ये दो सीट मोकामा और गोपालगंज हैं। बिहार में महागठबंधन की सरकार है ऐसे में पहले ये कयास लगाया जा रहा था कि शायद नीतीश कुमार भी राजद के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। इन दोनों सीट पर महागठबंधन की ओर से आरजेडी उम्मीदवार मैदान […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Oct 27, 2022 17:41
Share :
Bihar Politics, Nitish Kumar, Bihar news, heatwave in bihar, heat in Bihar

पटना: बिहार की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है। ये दो सीट मोकामा और गोपालगंज हैं। बिहार में महागठबंधन की सरकार है ऐसे में पहले ये कयास लगाया जा रहा था कि शायद नीतीश कुमार भी राजद के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। इन दोनों सीट पर महागठबंधन की ओर से आरजेडी उम्मीदवार मैदान में हैं।

सीएम नीतीश कुमार अब प्रचार अभियान से कन्नी काट ली है। नीतीश कुमार ने चोट का हवाला देकर कहा कि वे प्रचार नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना के गर्दनीबाग में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उनसे उपचुनाव में प्रचार के बारे में सवाल पूछा गया। सीएम नीतीश ने कहा कि उन्हें चोट लगी हुई है, जो अभी तक ठीक नहीं हुई है। इसलिए वे प्रचार में नहीं जा रहे हैं। जेडीयू के सारे लोग प्रचार में लगे हैं।

---विज्ञापन---

पिछले दिनों छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान नदी में नीतीश कुमार की स्टीमर टकरा गया था। इसमें उन्हें चोट लगी थी। नीतीश कुमार ने कहा कि क्या आप मेरी चोट देखना चाहते हैं ? मैं चोटिल हूं और गाड़ी की आगे की सीट पर बैठने में असमर्थ हूं क्योंकि वहां मुझे सीट बेल्ट लगाना पड़ेगा।

मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी राजद से उम्मीदवार है। दिलचस्प बात यह है कि पिछले कुछ दिनों से इस बात की चर्चा थी कि नीतीश कुमार बाहुबली की पत्नी के लिए प्रचार प्रसार नहीं करना चाहते हैं क्योंकि अनंत सिंह से उनके रिश्ते अच्छे नहीं हैं। हालांकि मगर बुधवार को ऐसी खबरें आई कि नीतीश कुमार आरजेडी के दबाव में नीलम देवी के पक्ष में प्रचार करने के लिए तैयार हो गए हैं।

---विज्ञापन---

उधर बीजेपी सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोले हुए है। बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि शराबबंदी और अपराध पर जीरो टोलरेंस की बात करने वाले गोपालगंज में शराब माफिया और मोकामा में आतंक के पर्याय अनंत सिंह की पत्नी के लिए वोट मांग रहे हैं। चर्चा है कि नीतीश कुमार ने अपनी छवि साफ रखने के लिए आ्ररजेडी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार नहीं करने का फैसला लिया है।

 

 

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Oct 27, 2022 05:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें