---विज्ञापन---

Bihar By Election Results 2024: प्रशांत किशोर का नहीं चला ‘जादू’, NDA ने महागठबंधन का किया सूपड़ा साफ

Bihar By Election Results 2024: राज्य की चार विधानसभा सीटों इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़ पर उपचुनाव हुए थे। यहां चारों सीटों पर कुल 52.84% मतदान हुआ था।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 23, 2024 14:40
Share :
प्रशांत किशोर

Bihar By Election Results 2024: बिहार की राजनीति में उलटफेर का दावा करने वाले चुनाव रणनीतिकार और जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का विधानसभा उपचुनाव 2024 में ‘जादू’ नहीं चला। यहां राज्य की चारों सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए के प्रत्याशियों को जीत मिली है। चुनाव के दंगल से प्रशांत किशोर समेत महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया है।

प्रशांत किशोर ने किए थे बड़े दावे

जानकारी के अनुसार राज्य की चार विधानसभा सीटों इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़ पर उपचुनाव हुए थे। यहां चारों सीटों पर कुल 52.84% मतदान हुआ था। बता दें 13 नवंबर को मतदान से पहले यहां जनसुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी की जीत को लेकर कई दावे किए थे। बीते एक साल से वह पूरे बिहार में जनसुराज अभियान चला रहे हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में बनेगा सबसे बड़ा सदर अस्पताल, स्वास्थ्य मंत्री ने किया शिलान्यास

शुरुआत से पीछे थे प्रशांत किशोर के उम्मीदवार

अब प्रशांत किशोर की करारी हार ने उनके सभी दावों की हवा निकाल दी है। बिहार के सियासी गलियारे में इसे जनसुराज पार्टी का अंत बताया जा रहा है। बता दें प्रशांत किशोर की पार्टी इस बार पहली बार चुनावी मैदान में थी। प्रशांत किशोर ने कहा था कि उनके लिए ये बिहार चुनाव 2025 का सेमीफाइनल है। शनिवार सुबह चारों मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हुई तो जनसुराज के उम्मीदवार शुरू से पीछे नजर आए।

---विज्ञापन---

इस सीट पर हम के प्रत्याशी जीतीं

चुनाव आयोग के अनुसार गया की इमामगंज विधानसभा सीट से उपचुनाव में ‘हम’ की प्रत्याशी दीपा मांझी जीत गई हैं। बता दें दीपा मांझी को 53435 वोट मिले हैं जबकि इस सीट पर चुनाव लड़ रहे आरजेडी के प्रत्याशी रौशन कुमार को 47490 वोट मिले हैं। इसके अलावा रामगढ़ की सीट से एनडीए के प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह जीत गए हैं, उन्हें 62257 वोट मिले हैं। इस सीट पर बसपा प्रत्याशी सतीश कुमार सिंह यादव को 60895 वोट मिले।

ये भी पढ़ें: Bihar Vidhansabha Byelection Results 2024 Live Updates: जीतनराम मांझी की बहू जीतीं, देखें बाकी सीटों पर कौन आगे?

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Nov 23, 2024 02:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें