Nitish Government Gift: हर साल बाढ़ से तबाही झेल रहे उत्तर बिहार को नीतीश सरकार ने बड़ी सौगात दी है। औराई में बागमती नदी पर 3.35 किलोमीटर लंबा नया उच्चस्तरीय पुल बनेगा। यह पुल हथौड़ी-अतरार-बवनगामा-औराई स्टेट हाईवे का हिस्सा होगा।
स्टेट हाईवे 21.30 किलोमीटर लंबा होगा। इस पथ पर अन्य पुल-पुलियों का भी निर्माण किया जाएगा। गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी दी गयी। राज्य मंत्रिपरिषद ने इनके लिए 815 करोड़ रुपए की योजना मंजूर की है।
इस परियोजना के लिए 15.03 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। बिहार स्टेट हाईवे प्रोजेक्ट- 4 (फेज-1) के तहत पहले चरण में जिन 6 सड़कों के निर्माण का रास्ता साफ हुआ है उनमें से यह एक महत्वपूर्ण परियोजना है। इसके निर्माण के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक ऋण देगा। बीएसआरडीसी अगले साल इसका निर्माण करेगा। यह राष्ट्रीय उच्च पथ 57 के गरहा से शुरू होकर औराई के पास खत्म होती है।
जनवरी 2025 में होगा निर्माण शुरू
बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अनुसार, टू लेन सड़क के लिए इसी महीने टेंडर प्रोसेस होगा। वहीं, निर्माण एजेंसी को चुन कर जनवरी 2025 में कंस्ट्रक्शन शुरू कराया जाएगा। एनएच 57 टू लेन रोड 10 मीटर वाइड होगी। रोड बनने के बाद औराई से डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर की दूरी 40 किमी कम हो जाएगी।
दरअसल, हर साल नेपाल में भारी बारिश के बाद बिहार के मुजफ्फरपुर, चंपारण, वैशाली, सीतामढ़ी, समस्तीपुर समेत कई जिलों में बाढ़ आ जाती है। इस पानी से बागमती नदी सबसे पहले तुफान लाती है और जहां-जहां से गुजरती है वहां जनजीवन पर असर पड़ता है। राहत बचाव कार्य पर हर साल करोड़ों की राशि खर्च होती है। उसके बाद भी महीनों तक आना-जाना ठप रहता है। इस पुल के बन जाने से इलाके के लोगों को बाढ़ के दिनों में बड़ी राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने दी बिहार को बड़ी सौगात, 6600 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का किया उद्घाटन और शिलान्यास