---विज्ञापन---

बिहार में मिलेगी गोवा वाली फिलिंग; गंगा की लहरों के बीच क्रूज पर होगी क्रिसमस पार्टी, जानें कितनी फीस?

Bihar Cruise Christmas Party: बिहार में क्रिसमस के मौके पर टूरिस्ट को गोवा वाली फिलिंग मिलेगी। जब ठंड के मौसम में गंगा की लहरों के बीच क्रूज पर क्रिसमस पार्टी चलेगी।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 23, 2024 13:42
Share :
Bihar Cruise Christmas Party

Bihar Cruise Christmas Party: बिहार की नीतीश सरकार प्रदेश के विकास के लिए हर नए आयाम तालाश रही है। हाल ही में बिहार इंवेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया। इसके जरिए राज्य सरकार ने अलग- अलग सेक्टर्स कंपनियों के साथ करार किया। एक तरफ जहां कि राज्य सरकार प्रदेश में निवेश ला रही है, वहीं दूसरी तरफ टूरिस्ट्स को भी अट्रेक्ट कर रही है। दरअसल, बिहार के पर्यटन विभाग द्वारा क्रिसमस के मौके पर दीघा घाट पर कुछ नया ट्राय किया गया है। इस साल बिहार में क्रिसमस के मौके पर टूरिस्ट को गोवा वाली फिलिंग मिलेगी। जब ठंड के मौसम में गंगा की लहरों के बीच क्रूज पर क्रिसमस पार्टी चलेगी।

टूरिस्ट के लिए क्रिसमस पैकेज

इसके लिए क्रूज संचालक की तरफ से टूरिस्ट के लिए क्रिसमस पैकेज के तहत यह सुविधा शुरू गई है। यह क्रूज दीघा घाट से चलेगा। इसके लिए टूरिस्ट गांधी घाट पर मौजूद टिकट काउंटर से एडवांस बुकिंग करवा सकते हैं। इस क्रिसमस क्रूज पैकेज में टूरिस्ट्स को लजीज खाना के साथ कई और तरह की सुविधाएं मिलेगी। क्रूज पर पर्यटकों के लिए हर तरह की सुविधा मौजूद रहेगी। इसके अलावा टूरिस्ट को क्रूज से 2 घंटे तक दीघा घाट से लेकर गायघाट तक गंगा का घुमाया जाएगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बिहार में 5 लोगों की कुचलकर हत्या! एक शराबी और ग्रामीणों के विवाद में गई जान, जानें क्या है मामला?

इतनी है क्रूज की एंट्री फीस

इस 40 सीटर वाले क्रूज की टिकट फीस भी बता दी गई है। जिसके तहत कपल टिकट फीस 2100 रुपये और सिंगल टिकट फीस 1500 रुपये है। वहीं अगर कोई पूरे क्रूज की बुकिंग करना चाहता है तो उन्हें 1 घंटे के लिए 8000 रुपये, 2 घंटे के लिए 14,000 रुपये और 3 घंटे के लिए 17,000 रुपये की फीस देनी होगी। वहीं 5 साल से कम उम्र के बच्चों की फीस नहीं लगेगी। इस बुकिंग फीस में खाना-पीना शामिल है। क्रूज पर खाने में टूरिस्ट को वेज और ननवेज दोनों के ही बेहतरीन ऑप्शन मिलेंगे, इसमें कई सारी डिस शामिल है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Dec 23, 2024 10:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें