पटना के युवाओं को जल्द ही मिलने जा रही है एक ऐसी सौगात जो उनके पढ़ाई से लेकर रोजमर्रा की जिंदगी तक को आसान बना देगी। जी हां, बात हो रही है मीठापुर मेट्रो स्टेशन के पास बन रहे कॉमन फैसिलिटी सेंटर की जिसे स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। ये सेंटर जून 2025 तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा और युवाओं के लिए एक नई उम्मीद की तरह सामने आएगा।
इस फैसिलिटी सेंटर को खासतौर पर छात्रों और आम नागरिकों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसमें पढ़ाई के माहौल से लेकर शॉपिंग, बैंकिंग, फूड कोर्ट, पोस्ट ऑफिस और फिटनेस जैसी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी। यानी, अब पटना के युवाओं को अपनी जरूरत की चीजों के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
क्या-क्या होगा इस सेंटर में खास?
- कॉमन फैसिलिटी सेंटर एक G+2 बिल्डिंग है जिसमें चार बड़े ब्लॉक होंगे।
- ग्राउंड फ्लोर पर पोस्ट ऑफिस, नगर निगम कार्यालय, बैंक, एटीएम, ओपन एयर थिएटर और एक पब्लिक कोर्टयार्ड रहेगा।
- पहली मंजिल पर जनरल स्टोर, स्टेशनरी शॉप, सैलून, ब्यूटी पार्लर जैसी सुविधाएं होंगी।
- दूसरी मंजिल पर ‘दीदी की रसोई’, किचन, स्टोर और ओपन एयर कैफे जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।
- इसके अलावा, जिम, मॉल, हाई-स्पीड लिफ्ट, ग्रीन एरिया और साफ-सफाई का खास ध्यान रखा गया है।
आसपास का इंफ्रास्ट्रक्चर भी दमदार बन रहा है। 7.49 करोड़ की लागत से पूरी बिल्डिंग के चारों ओर की सड़कें, ड्रेनेज और यूटिलिटी डक्ट तैयार किए जा रहे हैं। चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट और चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी जैसे प्रमुख संस्थानों के सामने की सड़कों को भी आधुनिक रूप दिया जा रहा है।
शैक्षणिक हब को मिलेगी नई पहचान
यह सेंटर खासकर निफ्ट, सीएनएलयू, एकेयू, नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी और चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान के छात्रों के लिए वरदान साबित होगा। एक ही जगह पर सभी सुविधाएं मिलने से उनका समय और मेहनत दोनों बचेगा।
मेट्रो कनेक्टिविटी से सुविधा और बढ़ेगी
चूंकि ये सेंटर मीठापुर मेट्रो स्टेशन के पास है, इसलिए ट्रांसपोर्टेशन की कोई दिक्कत नहीं होगी। दूसरे शहरों या जिलों से आने वाले छात्रों को भी अब एक आधुनिक और सुविधाजनक वातावरण में रहकर पढ़ाई करने का मौका मिलेगा।