Nitish Kumar Sex Remark: राष्ट्रीय महिला आयोग ने मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार द्वारा विधानसभा में महिला शिक्षा के महत्व को लेकर की गई टिप्पणी पर माफी मांगने की मांग की है। इसके साथ ही आयोग ने उनकी टिप्पणी की कड़ी निंदा भी की। आयोग ने कहा कि उनकी टिप्पणी महिलाओं के अधिकारों के प्रति बेहद असंवेदनशील भी हैं। बिहार के सीएम ऐसी टिप्पणियों के लिए महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।
महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि इस देश की प्रत्येक महिला की ओर से मैं सीएम नीतीश कुमार से उनकी ओर से की गई टिप्पणी के लिए माफी की मांग करती हूं। उनकी टिप्पणी से देशभर की महिलाओं की गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंचा हैं। बता दें कि विधानसभा में कल जातीय आर्थिक सर्वे पर चर्चा के दौरान सीएम ने कहा कि कैसे एक शिक्षित महिला अपने पति को संबंध बनाने से रोक देती है।
भाजपा ने की इस्तीफे की मांग
इधर भाजपा ने भी उनकेे बयान को लेकर उनकी आलोचना की और इस्तीफे की मांग की है। भाजपा ने उनकी टिप्पणी को द्वेषपूर्ण और अश्लील करार दिया। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि विधानसभा में नीतीश कुमार द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा अश्लील और अभद्र है। बिहार के सीएम की यही मानसिकता है। कल्पना कीजिए अगर ऐसी भाषा विधानसभा में बोली जाती है तो बिहार में महिलाओं की क्या दुर्दशा होगी। वहीं भाजपा विधायक गायत्री देवी और स्वीटी हेम्ब्रम ने कहा कि सीएम पर उम्र हावी हो गई है और उम्र बढ़ने के साथ उन्होंने अपनी मर्यादी भी खो दी है।
कांग्रेस ने किया समर्थन
सीएम नीतीश के इस बयान पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम ने जो कहा है उसका परिप्रेक्ष्य में देखना चाहिए। इसमें कुछ भी गलत नहीं था। ये बातें यौन शिक्षा के रूप में भी बताई जाती हैं। उधर कांग्रेस ने भी सीएम नीतीश का समर्थन किया है। विधायक नीतू देवी ने कहा कि उन्होंने गलत इरादे से कुछ भी नहीं कहा।