---विज्ञापन---

बिहार

उम्मीदवार की दूसरी लिस्ट जारी होते ही प्रशांत किशोर को लगा झटका, बड़े नेता ने बदल लिया पाला

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला जारी है. अब प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि पूर्व मंत्री और मुंगेर के पूर्व सांसद मुनाजिर हसन ने पार्टी छोड़ दी है. मुनाजिर हसन अब AIMIM में शामिल होने जा रहे हैं और मुंगेर सीट से चुनाव लड़ेंगे. बताया जा रहा है कि जनसुराज ने उन्हें टिकट नहीं दिया, जिससे वे नाराज थे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 13, 2025 23:11
Prashant Kishor
जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के नामांकन से पहले नेताओं के पाला बदलने का दौर चल रहा है. कई नेता अब तक पाला बदल चुके हैं. अब प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज से भी नाराज होकर नेता ने पाला बदल लिया है. जनसुराज में रहे पूर्व मंत्री मुनाजिर हसन ने पाला बदल लिया है और अब AIMIM में शामिल होने वाले हैं.

मोनजीर हसन राजद और जदयू दोनों ही पार्टी में पहले रह चुके हैं. राजद सरकार के साथ जदयू में भी वह मंत्री पद संभाल चुके हैं. इतना ही नहीं, मुनाजिर हसन मुंगेर से सांसद भी रह चुके हैं.

---विज्ञापन---

क्यों नाराज हुए मोनाजिर?

बताया जा रहा है कि मोनाजिर हसन मुंगेर से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन जन सुराज से उन्हें टिकट नहीं मिला. इसके बाद वह नाराज हो गए और उन्होंने जनसुराज छोड़ने का ऐलान कर दिया है. बताया जा रहा है कि मोनाजिर मुंगेर से ही चुनाव लड़ेंगे लेकिन अब वह AIMIM के टिकट पर मैदान में उतरने वाले हैं. बता दें कि आज प्रशांत किशोर ने प्रेस कांफ्रेंस की थी और इस प्रेस कांफ्रेंस में मोनाजिर मौजूद थे. प्रेस कांफ्रेंस खत्म होने के बाद मोनाजिर ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया.

इसके इतर प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने सोमवार को बिहार की 65 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी. इसके साथ ही राज्य की 243 सीटों में से घोषित उम्मीदवारों की कुल संख्या 116 हो गई है. पटना में सूची की घोषणा करते हुए, पार्टी ने कहा कि यह चयन बिहार के सभी सामाजिक वर्गों का प्रतिनिधित्व करने की उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : चुनाव लड़ेंगे IPS अधिकारी शिवदीप लांडे, कहां से उतरेंगे मैदान में?

बताया गया कि नए घोषित उम्मीदवारों में 14 अति पिछड़ा वर्ग (चार मुस्लिम सहित) से, 10 अन्य पिछड़ा वर्ग से, 11 सामान्य वर्ग से और 14 अल्पसंख्यक समूहों से हैं. जन सुराज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र और जदयू के पारंपरिक गढ़ हरनौत से अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार कमलेश पासवान को मैदान में उतारा है. पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि यह सभी समुदायों को प्रतिनिधित्व देने की उनकी नीति के अनुरूप है. उन्होंने आगे कहा कि जब तक सभी 243 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा हो जाएगी, तब तक सभी जातियों और वर्गों के लोगों को सूची में जगह मिल जाएगी.

First published on: Oct 13, 2025 06:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.