---विज्ञापन---

बिहार

‘बिहार का डिप्टी CM मैं बनूंगा’, INDIA ब्लॉक में सीट बंटवारे से पहले मुकेश सहनी ने किया दावा

Mukesh Sahani News: इंडिया ब्लॉक महागठबंधन में सीटों का बंटवारा होने से पहले ही मुकेश सहनी ने एक बड़ा दावा कर दिया है कि वे बिहार के डिप्टी CM बनेंगे. उन्होंने महागठबंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूला फाइनल होने और उनके उपमुख्यमंत्री बनने की बात तय होने का दावा भी किया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 6, 2025 11:20
Mukesh Sahani | INDIA Block | Bihar Elections 2025
मुकेश सहनी विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष हैं.

Mukesh Sahani Big Claim: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियों के बीच विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन इस बार बिहार में सरकार बनाएग और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री वह बनेंगे. बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर मंथन चल रहा है और इसके लिए बीते दिन करीब 5 घंटे बैठकों का दौर चला. बैठक से निकलने के बाद मुकेश सहनी ने मीडिया से बात की और बड़ा दावा किया.

तेजस्वी यादव के घर हुई अहम बैठक

बता दें कि भारतीय चुनाव आयोग (ECI) की टीम बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा ले चुकी है और अब बिहार में दोनों गठबंधनों में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन शुरू हो चुका है. साथ ही सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय करने के बैठकों का दौर भी जारी हो चुका है. बीते दिन बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के घर इंडिया ब्लॉक गठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों की अहम बैठक हुई. यह बैठक करीब 5 घंटे चली, जिसमें सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई. इस मैराथन मीटिंग के बाद ही मुकेश सहनी ने उपमुख्यमंत्री बनने का दावा किया.

यह भी पढ़ें: बिहार में कब होगी वोटिंग? चुनाव आयोग ने बताया पोलिंग बूथ से लेकर काउंटिग तक का पूरा प्लान

---विज्ञापन---

मुकेश सहनी ने मीडिया से क्या कहा?

विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी जैसे ही तेजस्वी यादव के घर से निकले और अपनी गाड़ी में बैठे तो मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया. एक मीडिया वाले ने सवाल पूछा कि तो मुकेश सहनी ने जवाब देते हुए कहा कि शुभ-शुभ बोलिए. हम हैं और हम ही सरकार बनाएंगे और मैं उपमुख्यमंत्री बनूंगा. महागठबंधन में सीट शेयरिंग लगभग फाइनल हो गया है और एक-दो दिन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताएंगे कि किसे कितनी सीटें मिली हैं. बैठक में सभी दलों की शंकाओं का निपटारा किया गया है और अब अगली बैठक में चुनाव उम्मीदवारों के नाम फाइनल करके घोषणा की जाएगी.

यह भी पढ़ें: ‘तेजस्वी यादव अब खैर नहीं तुम्हारी’, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने RJD और लालू प्रसाद यादव पर किया कटाक्ष

इंडिया ब्लॉक में कौन-कौन सी पार्टियां?

बता दें कि बिहार में इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व लालू प्रसाद यावद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल कर रही है. इसके अलावा महागठबंधन में कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी (VIP), CPIM और CPIML, पशुपति पास गुट की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा भी शामिल हैं.

First published on: Oct 06, 2025 10:47 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.