---विज्ञापन---

बिहार

सिपाही भर्ती परीक्षा में 29 अभ्यर्थियों पर बड़ी कार्रवाई, 4 गिरफ्तार

Bihar news: बिहार में प्रदेश पुलिस में सिपाही भर्ती की बुधवार को लिखित परीक्षा हुई। राज्य के सभी जिलों में कुल 627 परीक्षा केन्द्रों पर एकल पाली में आयोजित हुई। परीक्षा के दौरान 29 अभ्यर्थियों पर कार्रवाई की गई और 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Jul 23, 2025 22:32
क्रेडिट- BeFunky

Bihar news: पटना में बुधवार को बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए एकल पाली में 2 लाख 49 हजार 51 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 2 लाख 79 हजार 95 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किय गया था। बताया गया कि अभ्यर्थियों की उपस्थिति 80 प्रतिशत रही। बिहार में प्रदेश पुलिस में सिपाही भर्ती की बुधवार को लिखित परीक्षा हुई। राज्य के सभी जिलों में कुल 627 परीक्षा केन्द्रों पर एकल पाली में आयोजित हुई। परीक्षा के दौरान 29 अभ्यर्थियों पर कार्रवाई की गई और 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

जिला पदाधिकारियों और एसपी के नेतृत्व में जिला स्तर पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के प्रवेश पूर्व जांच और तलाशी ली गई। सभी अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की गई। साथ ही वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी करायी गई। बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की अब अगली परीक्षा 27 जुलाई को होगी।

यहां हुई कार्रवाई

परीक्षा के दौरान 29 अभ्यर्थियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई, जिनमें से 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 13 अभ्यर्थियों को निष्कासित किया गया। 4 अभ्यर्थियों पर एफआईआर दर्ज करायी गयी है। इनमें पश्चिमी चंपारण से 2, कटिहार से 1 और सहरसा से 1 शामिल हैं। भागलपुर में 13 अभ्यर्थियों को निष्कासित किया गया है।

हुई लाइव स्ट्रीमिंग

सफल परीक्षा के लिए सीसीटीवी की लाइव स्ट्रीमिंग कर निगरानी की गई। परीक्षा संचालन की निगरानी के लिए पटना स्थित पर्षद मुख्यालय में कमांड एंड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था।

 

First published on: Jul 23, 2025 10:32 PM

संबंधित खबरें