आगामी लोकसभा चुनाव में टिकट को लेकर बिहार कांग्रेस के नेता पप्पू यादव की स्थिति साफ नहीं हो पा रही है। दरअसल, गठबंधन के तहत पूर्णिया सीट कांग्रेस ने लालू यादव की राजद को दे दी है। इस सीट से पप्पू यादव चुनाव लड़ना चाहते थे। अब सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि कांग्रेस नेतृत्व ने तय कर लिया है कि उन्हें कांग्रेस का सिंबल नहीं मिलेगा।
इस मामले पर बिहार कांग्रेस के प्रमुख अखिलेश सिंह ने न्यूज24 से खास बातचीत की। अखिलेश ने कहा कि पप्पू यादव के मामले में गठबंधन धर्म निभाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कन्हैया जैसे उम्मीदवार, जिन्हें बेगूसराय से टिकट नहीं मिला है, उनके लिए संभावना खत्म नहीं हो गई है। ऐसे नेताओं को किसी और अहम सीट से मौका मिल सकता है।