Lizard Found In MDM: बिहार के सारण जिले के एक सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन (मिड डे मील) में छिपकली मिलने से 36 छात्र बीमार पड़ गए। बताया जा रहा है कि एक छात्र के थाली में छिपकली मिली जिसकी शिकायत उसने टीचर से की। मामले की जानकारी के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया।
घटना गुरुवार को उस समय हुई जब सरकारी स्कूल में छात्रों को मध्याह्न भोजन मिला। एक छात्र ने अपनी थाली में छिपकली देखी और तुरंत इसकी सूचना प्रभारी शिक्षक को दी। इसके बाद जिन-जिन छात्रों को मिड डे मील दिया गया था, उनसे इसे न खाने की अपील की गई। हालांकि कुछ छात्रों ने कुछ मात्रा में मिड डे मील खा लिया था।
तबीयत बिगड़ने पर छात्रों को सदर अस्पताल में कराया भर्ती
जिन छात्रों ने तबीयत खराब होने की शिकायत की उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया। यहां भर्ती किए गए छात्रों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सदर अस्पताल के डॉक्टर संतोष ने कहा कि 36 छात्रों की हालत अब स्थिर है और खतरे से बाहर हैं। इस बीच घटना की सूचना जिला प्रशासन को सरकारी स्कूल से मिली।
अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार राय छात्रों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। एसडीएम ने कहा, “40 छात्रों ने मध्याह्न भोजन खाया था, जिनमें से 36 बीमार पड़ गए। सरकारी स्कूल के छात्रों को भोजन की आपूर्ति करने वाले एनजीओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
सरकारी स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने क्या कहा?
सरकारी स्कूल की प्रधानाध्यापिका सुमन कुमारी ने कहा, “एनजीओ छात्रों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन के लिए खाना लेकर आया था। एक छात्र ने हमें बताया कि उसकी थाली में छिपकली मिली है। उसके बाद 36 छात्रों की तबीयत खराब हुई है। हमने तुरंत उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया। वे अब ठीक हैं।”