Land For Jobs Scam Case: ‘नौकरी के लिए जमीन’ घोटाले से जुड़े मामले में CBI के सामने पेशी के लिए तेजस्वी यादव सीबीआई दफ्तर पहुंच गए हैं। सीबीआई दफ्तर जाने से पहले उन्होंने कहा कि हमने हमेशा एजेंसियों का सहयोग किया है लेकिन देश में स्थिति यह है कि लड़ना बहुत मुश्किल हो गया है लेकिन हमने इसके खिलाफ लड़ने का फैसला किया है और हम जीतेंगे।
बता दें कि तेजस्वी यादव आज सीबीआई के सामने जबकि उनकी बहन मीसा भारती नौकरी के लिए जमीन घोटाले से जुड़े मामले में ईडी के सामने पेश होंगी। दिल्ली हाई कोर्ट में तेजस्वी यादव की याचिका पर सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा था कि वह इस महीने बिहार के उपमुख्यमंत्री को गिरफ्तार नहीं करेगी। इसके बाद तेजस्वी यादव सीबीआई के सामने पेश होने को तैयार हो गए।
#WATCH | Delhi: Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav leaves for CBI office.
Tejashwi Yadav will appear before CBI for questioning in connection with the land for Job scam case. pic.twitter.com/XFhIbDYHfQ
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 25, 2023
तेजस्वी यादव को आज दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय में सुबह 10.30 बजे पूछताछ के लिए पेश होना है। बता दें कि सीबीआई तेजस्वी यादव को पेशी के लिए तीन समन जारी कर चुकी है। समन जारी होने के बाद तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा सत्र के चलने और पत्नी के प्रेग्नेंट होने का हवाला दिया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने कहा था कि वे फिजिकली पेश नहीं हो सकते लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सवालों के जवाब नहीं दे सकते हैं। इसके बाद सीबीआई ने आश्वासन दिया कि तेजस्वी यादव को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, इसके बाद तेजस्वी यादव ने 25 मार्च को सीबीआई के सामने पेश होने पर सहमति जताई।
#WATCH | Delhi: We have always cooperated with the agencies but the situation in the country is that it has become very difficult to fight but we have decided to fight against this and we will win: Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav pic.twitter.com/3loMPAW0Ba
— ANI (@ANI) March 25, 2023
क्या है जमीन के बदले नौकरी घोटाला
आरोप है कि साल 2004-2009 के बीच लालू यादव के रेलमंत्री रहते हुए लोगों को गलत तरीके से नौकरी दिलाई। नौकरी देने के एवज में लालू यादव ने गरीब लोगों से जमीन ली। इस मामले में दायर शिकायत पत्र के मुताबिक लालू यादव ने नौकरी के बदले प्राइम लोकेशन पर जमीन ली थी। शिकायत मिलने पर सीबीआई ने मामले की जांच की। सीबीआई ने इस मामले में लालू यादव उनकी पत्नी राबड़ी देवी समेत 16 के खिलाफ चार्जशीट दायर की है।