Land For Job Scam: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले में दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। उन्होंने सीबीआई समन के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख किया है। तेजस्वी ने हाईकोर्ट से सीबीआई के समन पर रोक लगाने की मांग की है।
बता दें कि सीबीआई ने उनसे पूछताछ के लिए समन जारी किया था। इस प्रकरण में सुनवाई कब होगी, यह अभी पता नहीं चल सका है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नौकरी के बदले जमीन देने के मामले में पूछताछ के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा जारी किए गए समन पर रोक की मांग के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया।
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/icMvjHvvmU
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2023
अब तक तीन बार सीबीआई ने दिया नोटिस
तेजस्वी यादव से पूछताछ के लिए सीबीआई अब तीन बार उन्हें नोटिस जारी कर चुकी है। पहली नोटिस चार मार्च को फिर दूसरी नोटिस 11 मार्च को जारी हुआ था। तीसरी नोटिस में उन्हें 14 मार्च को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था। लेकिन तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे।
लालू, राबड़ी और मीसा को मिली जमानत
राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को लैंड फाॅर जाॅब्स मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को जमानत दे दी। कोर्ट ने 50 हजार के निजी मुचलके पर तीनों को जमानत दी है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी।
पिछले साल सीबीआई ने दाखिल की थी चार्जशीट
कोर्ट ने 27 फरवरी को लालू की पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती समेत 14 अन्य आरोपियों को समन जारी किया था।बता दें कि सीबीआई ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन हड़पने के आरोपों पर मामला दर्ज किया था।
सीबीआई ने अक्टूबर 2022 में पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद, राबड़ी देवी समेत 14 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। सीबीआई ने 6 मार्च को राबड़ी देवी से पटना स्थित आवास पर 3 घंटे तक पूछताछ की थी।
यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Video: मीडिया के सामने बिल्ली की आवाज क्यों निकालने लगे तेजस्वी यादव?